मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 5ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने प्रदेश सरकार द्वारा एक दिन में 25 करोड़ पौध रोपण करने व सोनभद्र जिले में ‘‘एक गांव-एक बाग‘‘ के तहत घोरावल तहसील के टिकुरियां गांव पहुंचकर पौध रोपण करने से पहले भूमि पूजन किया। धार्मिक विधि-विधान से भूमि पूजन करने के बाद जिलाधिकारी ने आम का पौध रोपित किया। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा टी0बी0 सिंह, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल उमेश सिंह, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य स्थानीय जनों ने टिकुरिया गांव में फलदार पौध रोपित किये। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने स्थानीय नागरिकों से पर्यावरण संतुलन व स्थानीय स्तर पर फलोत्पादन के निमित्त अधिकाधिक पौधों को रोपित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधों से आक्सीजन मिलता है साथ ही इंसान के खाने के लिए जरूरत के मुताबिक फल भी मिलता है।
जिलाधिकारी ने टिकुरियां गांव में पौध रोपित करने के बाद स्थानीय नागरिकों में फलदार पौधे दान किये और साथ ही पौध रोपण के महत्व सम्बन्धी प्रचार साहित्य भी मौजूद नागरिकों में उपलब्ध करायें। टिकुरिया गांव में अवैध रूप से काबिज एनजीओ सर्वेन्ट सोसायटी आॅफ इण्डिया के कब्जे से 503 का रकबा लगभग आधा हेक्टेयर राजस्व विभाग द्वारा मुक्त कराये जाने के बाद स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अवैध कब्जे से मुक्त जमीन पर पौध रोपण कराने के साथ ही मुख्य सड़क की सरकारी जमीन की घेराबन्दी मनरेगा योजना से कराने के निर्देश मौके पर मौजूद उपायुक्त मनरेगा टी0बी0 सिंह को दिया।
जिलाधिकारी ने टिकुरिया गांव में प्रस्तावित जिले के नये ब्लाक करमा को स्थापित करने के लिए मुख्य सड़क पर टिकुरिया ग्राम सभा के आराजी नम्बर-587 रकबा-2.3 हेक्टेयर का जायजा लिया और पाया कि ग्राम सभा की 2.3 हेक्टेयर से नये ब्लाक करमा के भवन व आवासीय परिसर के स्थापना के लिए 1.2 हेक्टेयर दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने सरकारी जमीन की चैहद्दी व मनरेगा के तहत पूरी जमीन की बाउण्ड्री बनाकर उपयुक्त जमीन के सुरक्षा के निर्देश सम्बन्धितों को दियें।