■ एक और कोविड-19 केस की पुष्टि हुई
■ आज कुल 200 सैम्पल इकट्ठा किये गए जिसे PMCH धनबाद में 176 तथा ट्रू नेट में 24 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए- उपायुक्त
■ उपायुक्त ने की जिलेवासी से अपील
================================
मीडिया हाउस 05 जुलाई बोकारो :- आज बोकारो में एक और कोविड 19 केस की पुष्टि हुई है। चास नगर निगम क्षेत्र के सरस्वती नगर की 26 वर्षीय महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। महिला को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है तथा इनके कांटेक्ट हिस्ट्री का ट्रेसिंग के साथ-साथ सैम्पलिंग भी किया जा रहा है।
■ वर्तमान में बोकारो जिला में कुल 13 मामले सक्रिय- उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में बोकारो जिला में कुल 13 मामले सक्रिय है। वहीं आज कुल 200 सैम्पल इकट्ठा किये गए जिसे PMCH धनबाद में 176 तथा ट्रू नेट में 24 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सैम्पलिंग का कार्य कर रही है।
■ उपायुक्त ने की जिलेवासी से अपील- उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि शहरों में कोरोना ने प्रवेश कर लिया है इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले वासियों खास कर शहरी क्षेत्र के वासियों से अपील किया है कि सभी कोई अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का पालन तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें साथ ही सभी लोग अपने- अपने घरों में ही रहें। बहुत जरूरी काम हो तभी अपने घरो से बाहर निकलें।