मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 6ता.सोनभद्र-जिले की काफी महत्वाकांक्षी 47 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रही सेमिया में निर्माणाधीन ‘‘कुण्डारी ग्राम समूह पेयजल योजना‘‘ के कार्योंं को युद्ध स्तर पर लगकर पूरा कराते हुए इस योजना से लक्षित 25 हजार की आबादी यानी 13 राजस्व ग्राम व 38 पुरवों को आच्छादित करते हुए शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाय। निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय और बिना किसी बिलम्ब के जल्द से जल्द पेयजल योजना को पूरा किया जाय।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने 47 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रही ‘‘कुण्डारी ग्राम समूह पेयजल योजना‘‘ के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जल निगम के अधिकारियों को दियें। जिलाधिकारी ने स्टीमेट व लेआउट को तलब किया और पाया कि पेयजल योजना का काम आधे से अधिक हो चुका है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक द्वारा सहायतित ‘‘कुण्डारी ग्राम समूह पेयजल योजना‘‘ के निर्माणाधीन डब्ल्यूटीपी, सीडब्ल्यूआर, इन्टकवेल, पम्पिंग सिस्टम, एरियेटर, फ्लैस मिक्चर, सीएलआर आदि को देखा और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि यह पेयजल परियोजना उबड़-खाबड़ दुर्गम क्षेत्र के 25 हजार नागरिकों यानी 13 राजस्व गांव व 38 पुरवों के नागरिकों को 1 हजार 500 कि0ली0 की क्षमता के साथ शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जायेगी, जिसके लिए 134 कि0मी0 पाइप लाईन बिछाये जाने के सापेक्ष लगभग 125 कि0मी0 पाईप लाईन बिछायी जा चुकी है। परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। उन्होंने जल्द से जल्द यानी दिसम्बर, 2020 तक बाकी बचे कामो को पूरा करते हुए परियोजना को हैण्डओवर करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा अधिशासी अभियन्ता जल निगम निर्माण शाखा फणीन्दर राय, अधिशासी अभियन्ता जल निगम यूनिसेफ हिमांशु यादव, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
