मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 7ता.सोनभद्र – बरसात में नक्सलियों की घुसपैठ को रोकने व बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कई थानों की फोर्स ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कांबिग के बाद नगवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बघना में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं गईं।
पुलिस फोर्स एवं सीआरपीएफ/पी0ए0सी0 बल (जो अपने साथ सभी आवश्यक उपकरण जैसे-हैण्ड सेट/मैटल डिटेक्टर/आर्म्स एमुनेशन के साथ) एरिया डामिनेशन/ सघन काम्बिंग किया गया। बारिश के मौसम में घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली घुसपैठ कर सकते हैं। इस पर रोक लगाने व ताजा हालात जानने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिहार के सीमावर्ती जंगल में कांबिग की गई। कांबिग से पहले राबर्ट्सगंज कोतवाली की नक्सल प्रभावित पुलिस चौकी चेरूई में राबर्ट्सगंज, चोपन, जुगैल, रामपुर बरोकनिया पुलिस, सीआरपीएफ व पीएसी के जवानों को सर्च अभियान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति सजग किया गया। इसके बाद बिहार से करीब मरकुड़ी व धोराधर के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया।
