■ समस्या को शीघ्र निपटाने का प्रयास किया जाय-एसडीओ चास
■ संघ एवं ट्रेड यूनियन के लोगों से अपील- एसडीओ चास
================================
मीडिया हाउस 10 जुलाई बोकारो :- बोकारो के मृत आश्रित संघ के लोग अपने नियोजन को लेकर काफी समय से आंदोलन करते आ रहे हैं, जिसको लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बोकारो परिसदन में एक त्रिपक्षीय वार्ता किया गया जिसमें बोकारो प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के लोग मौजूद थे।
■ समस्या को शीघ्र निपटाने का प्रयास किया जाय- अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने बताया की मृत आश्रित संघ अपने नियोजन को लेकर काफी चिंतित है उनका कहना है कि जल्द से जल्द नियमानुसार हमें नियोजन दिया जाए। उन्होंने बताया कि बोकारो प्रबंधन के अधिकारियों ने इसपर सकारात्मक पहल की है और कहा है कि जल्द से जल्द हम इन बातों को सेल बोर्ड तक पहुंचाएंगे और इस समस्या को शीघ्र निपटाने का प्रयास करेंगे।
■ संघ एवं ट्रेड यूनियन के लोगों से अपील- अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने संघ एवं ट्रेड यूनियन के लोगों से अपील की है कि आगामी 31 जुलाई, 2020 तक झारखंड में लॉकडाउन लागू है और धारा 144 लगायी गयी है। केंद्र एवं राज्य सरकार के अनुसार कहीं भी अनावश्यक भीड़ लगाना या धरना प्रदर्शन गैर कानूनी है। अतः आपकी जो भी समस्या है वह आप सेल प्रबंधन के पदाधिकारियों से समय लेकर उनसे बातचीत करें। कहीं पर भी किसी भी प्रकार का अनावश्यक भीड़ लगाने का काम ना करें। बैठक के दौरान सीजीएम बीएसएल पवन कुमार, बीएसएल प्रबन्धन के कुशवाहा सहित विभिन्न ट्रेड यूनियनों के सदस्य उपस्थित थे।