■ सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयार की जा रही
■ उपायुक्त का अपील … सभी कोई कवच का रखें ख्याल
=============================
मीडिया हाउस 11 जुलाई बोकारो :- आज बोकारो जिला में कोविड 19 के 5 नए मामले की पुष्टि हुई है। आज प्राप्त रिपोर्ट में सेक्टर-4/A का रहने वाला 33 वर्षीय व्यक्ति जो पटना से आया था, दूसरा मामला सेक्टर-3/E का 28 वर्षीय व्यक्ति जो बिहार से आया था, तीसरा मामला पुराना चास का 34 वर्षीय व्यक्ति, चौथा मामला कुंवरसिंह कॉलोनी चास का 56 वर्षीय व्यक्ति जो पटना से आया था तथा पांचवा मामला सेक्टर-12 का 56 वर्षीय व्यक्ति है। सभी को कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इन पांचों व्यक्तियों का कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की ट्रेसिंग की जा रही है ताकि आगे मामले प्रसार को रोका जा सके। बोकारो जिला में अब कुल सक्रिय मामले 39 हो गए हैं।
■ उपायुक्त का अपील … सभी कोई कवच का रखें ख्याल
उपायुक्त मुकेश कुमार ने आमजनों से अपील किया है कि कवच का हमेशा ख्याल रखें। शहरी क्षेत्रों में कोरोना ने दस्तक दे दी है ऐसे में विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। सभी कोई मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें, नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें तथा समय समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।