मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता. बोकारो – बोकारो झरिया ओ.पी थाना क्षेत्र के दामोदर सड़क मार्ग के जमुनिया नदी पुल के समीप दिनदहाड़े लुटेरों ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से नगदी समेत लगभग चालिस हजार रुपये के समान रिवाल्वर की नोंक पर लूट लिया। कंपनी के कर्मचारी बघू महतो, मुकेश कुमार मोटर साइकिल से दुग्दा बस्ती के फूलझारिया टोला से किस्त की रकम वसूल कर हरिना जा रहे थे। जमुनिया नदी पुल के समीप अज्ञात लुटेरों ने कंपनी के कर्मचारी से 28 हजार नगदी और 12 हजार के टैब लूट लिए।कर्मचारी बघु महतो ने बताया कि तीन अपराधी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे,जो जमुनिया नदी के समीप ओवरटेक कर रोक और रिवाल्वर तानकर वसूली की गयी रकम और एक टैब लूट लिए। भुक्तभोगी बाघु महतो ने इस संबंध में बोकारो झरिया ओ पी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
