■ जनता मिलन कार्यक्रम में लगभग 25 से अधिक फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाया- उपायुक्त
=================================
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता. बोकारो :-सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपायुक्त राजेश कुमार सिंह अपने कार्यालय कक्ष में आज दिन शुक्रवार को जनता मिलन का आयोजन किया। जनता मिलन के दौरान लगभग 25 लोगो ने अपनी समस्या उपायुक्त महोदय के समक्ष रखी गई, जिस पर उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया।
■ उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी को आवेदन कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया- उपायुक्त महोदय से मिलने वालों में चंदनकियारी प्रखंड के चंदनकियारी नीच बाजार निवासी रघुनाथ दत्ता ने बताया कि मेरा घर बरसात के कारण वारिश होने से मिट्टी का घर गिर गया है जिसके कारण मैं प्लास्टिक का लगाकर रह रहे है, जो बहुत दिक्कत हो रहा है। उन्होंने बताया कि वारिश के कारण हमेशा डर बना रहता है कि कब वारिश होगी। इस पर उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया।
■ वेदांता कम्पनी के छटनी को लेकर उपायुक्त से मिले लोग -उपायुक्त महोदय से मिलने वालों में आशुतोष सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण माह अपील माह 2020 से वेदांता कम्पनी के द्वारा बैठाया गया है। उन्होंने बताया कि न ही कम्पनी में हमलोगों को जॉइन कराया जा रहा है और न ही वेतन दिया जा रहा है। जब कि कम्पनी की सारी यूनिट पूरी तरह से चल रही है। इस पर उपायुक्त ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु सम्बन्धीय पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया।
■ जनता मिलन कार्यक्रम में 25 से अधिक फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाया- इस प्रकार जनता मिलन कार्यक्रम में मिलने वालों में सुभाष पाठक, मो0 सोएब अख्तर, प्रकाश सिंह, बजरंगी कुमार, बाबूलाल मरांडी, संतोष कुमार, छोटू महतो, हलधर महतो समेत लगभग 25 से अधिक फरियादियों ने आवेदन के माध्यम से पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि विवाद, बिजली, सड़क, पेयजल आपूर्ति आदि समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।
■ कोविड-19 को लेकर उपायुक्त ने की अपील- जनता मिलन कार्यक्रम में आए लोगों से उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने निवेदन किया कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी बोकारोवासी वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के साथ-साथ मास्क का प्रयोग तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोना ना भूले। जनता मिलन के दौरान डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, स्टेनो अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।