■ उप विकास आयुक्त ने किया मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक
================================
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.बोकारो :- उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में पेटरवार व कसमार प्रखंड के सभागार में मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक किया।
■ जिस पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य नही हो रहा है वो सीधे इसकी शिकायत जिला प्रशासन को करें-उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा ने सभी मुखिया को मनरेगा कार्यो को ठीक ढंग से अपने-अपने पंचायतों में संचालित करें साथ ही निगरानी भी रखा जाय। उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य नही हो रहा है वो सीधे इसकी शिकायत जिला प्रशासन को करें। वहीं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत lob एवं nolb शौचालय निर्माण दिनांक 24/7 /2020 तक पूर्ण करके यूसी जमा करने को कहा गया। बैठक के दौरान दोनो प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सम्बन्धित मुखियागण, जिला समन्वयक तेनुघाट एवं सोशल मोबिलाइजर पेटरवार व कसमार उपस्थित थे।