■ उपायुक्त ने मास्क का उपयोग नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले आमजनों के विरुद्ध फ्लाइंग टीम का गठन किया
■ फ्लाइंग टीम कल दिनांक 19 जुलाई को सुबह 07:00 बजे से आगामी 31 जुलाई, 2020 तक कार्य करने का निदेश जारी
■ कोरोना वायरस के संभावित प्रसार को रोकने हेतु हर व्यक्ति को मास्क का प्रयोग अति आवश्यक- उपायुक्त…
=================================
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता. बोकारो :- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु हर आवश्यक कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है फिर भी वर्तमान में इस जिले में प्रभावितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि इसके संभावित प्रसार को रोकने हेतु विभागीय निर्देशों के आलोक में सख्ती बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु हर व्यक्ति को मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है। इसका पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करने हेतु क्षेत्रवार एक संयुक्त दल का गठन किया गया है, जिसमे जिले व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल है।
■ क्षेत्रवार वरीय प्रभार में अधिकारी- चास अनुमंडल क्षेत्र के वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह रहेंगे, साथ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास भगवान दास को बनाया गया है। उसी प्रकार बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बोकारो श्री विजय कुमार गुप्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री ज्ञानरंजन को बनाया गया है। साथ ही साथ बेरमो , तेनुघाट अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट नीतीश कुमार सिंह एवं साथ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट भी रहेंगे।
■ क्षेत्रवार फ्लाइंग टीम प्रतिनियुक्त-
★ प्रभास कुमार दत्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो को चास नगर निगम क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
★ श्री राकेश कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी को जैनामोड़ क्षेत्र आवंटित किया गया है।
★ संतोष कुमार गर्ग, जिला परिवहन पदाधिकारी को सेक्टर-1 एवं सेक्टर 2 क्षेत्र आवंटित किया गया है।
★ जयंत जोरोम लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो को बालीडीह, सिवनडीह एवं रितुडीह क्षेत्र आवंटित किया गया है।
★ देवेश गौतम, जिला योजना पदाधिकारी को बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी, कोऑपरेटिव कॉलोनी दून्दी बाजार एव सेक्टर-12 क्षेत्र आवंटित किया गया है।
★ रुपेश तिवारी, परियोजना पदाधिकारी को सेक्टर-3, 4, 5 एवं 6 क्षेत्र आवंटित किया गया है।
★ जेम्स सुरीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बोकारो को सेक्टर- 8, 9 एवं 11 क्षेत्र आवंटित किया गया है।
★ मनोज कुमार, अंचल अधिकारी बेरमो को बेरमो, फुसरो एवं कथारा क्षेत्र आवंटित किया गया है।
★ ओम प्रकाश मंडल, अंचल अधिकारी गोमिया को गोमिया प्रखंड क्षेत्र आवंटित किया गया है।
■ 19 जुलाई, 2020 के पूर्वाहन 07:00 बजे से कार्य शुरू-उपरोक्त गठित टीम के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में कल दिनांक 19 जुलाई, 2020 के पूर्वाहन 07:00 बजे से निश्चित रूप से संबंधित क्षेत्रों में स्थित हाट बाजार, राशन दुकान एवं भीड़भाड़ वाले विभिन्न स्थानों सड़कों पर भ्रमण कर आम जनता को मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
■ जुर्माना राशि की वसूली करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश जारी – उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि मास्क का उपयोग नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले आमजनों के विरुद्ध निर्धारित जुर्माना राशि की वसूली करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।