मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 19ता. सोनभद्र-जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज के मामले को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जैसे ही अस्पताल में पहुचने की खबर लगी लोग बाहर निकल आयें और समस्याओ को सुनाते हुए काफी नाराजगी ब्यक्त की।
जिला अस्पताल में दो सौ बेड के बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में घटिया भोजन, सफाई न होने, भरपेट भोजन न मिलने से लोगो में आक्रोश था। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तुल पकड लिया। डीएम एस राजलिगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव के अस्पताल के बाहर आने की जानकारी मिलते ही अस्पताल भर्ती रोगी बाहर निकल आए। रोगियों ने बताया कि उन्हें घटिया भोजन दिया जा रहा है। रविवार सुबह आठ बजे करीब 30 ग्राम चने की घुघनी दी गई है। इसके पहले शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नाश्ता में छोला व पूड़ी दी गई। दोपहर का खाना दो बजे दिया गया, जिसमें जली रोटी, पानी जैसी दाल, चावल व सोयाबीन आलू की थोड़ी सी सब्जी दी गई। रात का भोजन सवा 10 बजे दिया गया। शौचालयों की सफाई कई दिनों से नहीं हुई है। भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है। दूसरी बार भोजन मांगने पर कहा जाता है कि खाना खत्म हो गया है। डीएम ने एक-एक कर कई रोगियों से समस्या सुनने के बाद उन्हें भरोसा दिलाया कि वे अस्पताल के अंदर जाए। सोमवार की सुबह से उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
