मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 22ता.सोनभद्र-अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुबेर सिंह, नागेन्द्र सिंह व अन्य निविदाकार रिहन्द बाॅध सिविल खण्ड पिपरी द्वारा अधिशासी अभियंता पंजक पाणि शुक्ला, सहायक अभियन्ता अजय कुमार पाण्डेय के खिलाफ प्रस्तुत शिकायती पत्र की जाॅच अपर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा की जा रही है। शिकायत मेें सम्बन्धित इंजीनियरों द्वारा मनमानी ढंग से कार्य करने, गलत तरीके से सरकारी धन का दुर्वियोजन, कमिशनखोरी की शिकायत की जाॅच की जा रही है। जिलाधिकारी ने उक्त शिकायत के सम्बन्ध में कहा है कि जो व्यक्ति जिसमें शिकायतकर्ता भी शामिल है, अगर जानकारी रखता है तो वह अपना तथ्यात्मक साक्ष्य/बयान 23 जुलाई से 30 जुलाई, 2020 तक अपर जिलाधिकारी के कार्यालय में आकर किसी भी कार्य दिवस में दे सकता है। विस्तृत जानकारी अपर जिलाधिकारी कार्यालय,सोनभद्र से प्राप्त की जा सकती है।
