मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 23ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सर्विलांस टीम द्वारा 05 से 15 जुलाई, 2020 तक घर-घर सर्वेक्षण अभियान में 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग 30 हजार व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग 30 हजार व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सर्विलांस टीम, प्रधान व सचिव के माध्यम से आयुष काढ़े को पिलाने का निर्णलय लिया गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार 50 व्यक्तियों के लिए आयुष काढ़े की सामग्री जैसे- तुलसी, सोठ (अदरक), दालचीनी, काली मिर्च, लौंग, हल्दी, गीलोय आदि मिलाकर बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि काढ़ा पिलाने का उद्देश्य ग्रामीणों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता व सामान्य जीवन में काढ़ा औषधि का प्रयोग कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना व अपनी पारम्परिक आयुर्वेद पद्धति को अपनाकर व्यवहार परिवर्तन करना है। आयुष काढ़ा को पिलाने व निर्माण में आने वाला व्यय ग्राम पंचायत निधि से की जायेगी यानी गांव का पैसा बुजुर्गों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए यानी कमजोर उम्र दराज नागरिकों का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा पिलाने का काम बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है, जिसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से निभायी जानी है।
