मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 23ता.सोनभद्र-जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय,सोनभद्र द्वारा 30 जुलाई, 2020 को आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की स्कोर्पिक्स इण्डिया में बिजनेश सर्पोट एग्जीक्यूटीव, आईटी सर्पोट एग्जीक्यूटीव, कम्प्यूटर आपरेटर, वेब डेवलपर आदि कल्याणी सोलर पावर में मल्टीटास्किंग एग्जीक्यूटीव, सोलर एग्जीक्यूटीव, आईटी वर्कर आदि एवं एक्यूप्रेशर हेल्टा केयर सिस्टम में एरिया सेल्स मैनेजर, फिल्ड कोआर्डिनेटर आदि पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन एवं भर्ती सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साक्षात्कार नियोजकों द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही लिया जाएगा तथा बेरोजगारों को कार्यालय आने की आवश्यकता हनीं है। पंजीयन से लेकर नियुक्ति तक की सभी प्रक्रिया आनलाइन है, जिसमें यह घर बैठे ही रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। केवल आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पायेंगें।
