एस.के.गुप्ता.मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 26ता.रांची- श्रीराम जन्मभूमि पर होने वाले मंदिर के निर्माण के निमित्त विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्यालय से संपूर्ण झारखंड से संग्रह किए गए 1100 से अधिक सरना 111 100 से अधिक गुरुद्वारों से 11 स्थान से बौद्ध विहार से बिरसा मुंडा की जन्म स्थली श्री राम नवमी महोत्सव के सोना खाना से मिट्टी तथा 51 से अधिक पवित्र नदियों के जल एवं देव स्थलों के पवित्र मिट्टी को लेकर क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार, रांची विभाग संयोजक अमर प्रसाद ने पूर्वान्ह 11:00 बजे अयोध्या प्रस्थान किए प्रस्थान के पूर्व प्रांत कार्यालय अष्टभुजी मां दुर्गा के सम्मुख सभी जलवा मिट्टी को रखकर हर्षोल्लास के साथ पूजन अर्चन किया गया तथा गगनभेदी नारों के साथ सभी जल मिट्टी को वाहन पर रखा गया!
प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने आगामी पांच अगस्त को एक ओर जहां अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए प्रधान मंत्री पूज्य संतों, विद्वानों, ट्रस्टीयों तथा अन्य गणमान्य लोगों के साथ अयोध्या में पूजन कर रहे होंगे वहीँ सम्पूर्ण देश उस अनुपम दृश्य को टकटकी लगाए अपने-अपने टीवी चैनलों पर सजीव (लाइव) देख रहा होगा. इस पूजन में देशभर की पवित्र नदियों का जल तथा तीर्थों की पावन माटी के संयोग से श्रीराम जन्म भूमि का यह मंदिर सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकात्मता तथा हिंदुत्व के भाव जागरण का एक चिरजीवी दैदीप्यमान केंद्र बनेगा. हिन्दू समाज की 492 वर्ष की अनवरत तपश्चर्या के उपरांत रामभक्तों की आकांक्षाओं के पूर्ण होने की इस पावन वेला पर विश्व हिन्दू परिषद् के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने सभी राम भक्तों से आह्वान किया है कि:
◆ पांच अगस्त को सभी पूज्य सन्त-महात्मा अपने-अपने मठ-मन्दिरों, आश्रमों में तथा देश-विदेशों में बसे सभी रामभक्त अपने-अपने घरों या निकट के मन्दिरों या आश्रमों में सामूहिक बैठकर प्रातः 10.30 बजे से 2:00 बजे तक आराध्य देव का भजन-पूजन कीर्तन स्मरण करें, पुष्प समर्पित करें, आरती करें तथा प्रसाद बाँटें।
◆ अपना घरों, मुहल्लों, ग्रामों, बाज़ारों, मठ-मन्दिरों, गुरुद्वारों, आश्रमों इत्यादि में यथाशक्ति साज-सज्जा करें, महावीरी पताका लगाएं भगवा ध्वज लगाएं व प्रसाद वितरण कर सायंकाल सूर्यास्त के दीपोत्सव मनाएं।
◆ अपनी सामर्थ्य के अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए यथाशक्ति दान का संकल्प करें
उपरोक्त सभी योजनाओं व कार्यकर्मों में कोरोना से रक्षा के सभी साधन अपनायें तथा इस सम्बन्ध में आए सरकारी व प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत उपाध्यक्ष देवी प्रसाद शुक्ला गुरुदेव तिवारी, अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, किशन झा, अमर प्रसाद, चंद्रदीप दुबे, रवि शंकर राय, मुनचुन राय, प्रदीप मिश्रा, मनीष कुमार साहू, नंदकिशोर अग्रवाल, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, हिंदू जागरण मंच से सुजीत सिंह,निशांत यादव, विहिप के ज्ञान प्रकाश मेहरा, महानगर अध्यक्ष प्रवीण लोहिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए!
