मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 30ता.सोनभद्र– जिले के नोडल अधिकारी डाॅ राज शेखर प्रबन्ध निदेशक,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जिले में लागू लाॅक डाउन व्यवस्था व कोविड-19-संचारी रोग नियंत्रण अभियान, विशेष साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन अभियान, स्थानीय रोजगार, नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, खाद्यान्न वितरण, मनरेगा के कार्य, एनआरएलएम द्वारा स्वयं सहायता समूहों की सक्रियता, कोविड-19-एल-1 हास्पिटल की स्थिति, जन जागरूकता, सामाजिक दूरी, फेसकवर/मास्क के प्रयोग की स्थितियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक की।
नोडल अधिकारी डाॅ राज शेखर प्रबन्ध निदेशक,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साथ आयोजित जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक में सांसद राज्य सभा राम सकल, विधायक सदर भूपेष चैबे, विधायक ओबरा सजीव कुमार गौंड़ आदि जनप्रतिनिधियों ने विस्तार से अपनी सुझाव जनपद हित व लोकहित में नोडल अधिकारी के सामने रखा। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में शासनादेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा किये गये इन्तेजामात के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों के साथ ही आम नागरिकों से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश सरकार व भारत सरकार के निर्देशानुसार की गयी व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व उनकी टीम को साधुवाद देते हुए इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए स्थानीय जरूरतों के अनुरूप अन्य रचनात्मक कार्यों को भी अमल में लाने के तथ्यों को नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने काफी सराहा और जनप्रतिनिधियों से इस विषम घड़ी में मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। नोडल अधिकारी डाॅ राज शेखर प्रबन्ध निदेशक,उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अलावा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सांसद राज्य सभा राम सकल, विधायक सदर भूपेष चैबे, विधायक ओबरा सजीव कुमार गौंड, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 उपाध्याय आदि जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहें।
