मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 31ता.बोकारो:- बोकारो स्टील प्लांट के फ्लाई एस छाई को बड़े-बड़े ट्रक हाईवा से ओवरलोडेड ट्रक से शहर के घनी आबादी से होकर गुजर रही हैं । जिससे ,ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क पूरी तरह जर्जर हो गए बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं हम लोगों का सड़क पर उड़ती धूल छाई प्रदूषण से चलना दूभर हो गया है जिसके विरोध में युवा राजद बोकारो ने झारखंड प्रदेश संगठन सचिव जितेन्द्र नारायण यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। नो एंट्री क्षेत्र में ओवरलोडेड ट्रक हाईवा चलने से जहां खुलेआम कानून का उल्लंघन हो रहा है वही जान माल का आए दिन नुकसान हो रहा है सेक्टर 9 बड़ा खटाल के कई मवेशी काल के गाल में समा गए हैं यह ट्रक हाईवा नहीं मौत का ट्रक है जो हर तरह से सिर्फ नुकसान ही नुकसान पहुंचा रहा है चाहे पर्यावरण हो सड़क हो जनता हो जानवर हो इससे सभी प्रभावित हो रहे हैं इससे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी चास दिनांक 11-7-2020 को संवेदक अधिकारी को 10 दिनों के अंदर वैकल्पिक मार्ग तलाशने का निर्देश दिया था लेकिन 20 दिन से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मौके पर चास अंचलाधिकारी द्वारिका प्रसाद द्विवेदी हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने पहुँच कर मामले को उपायुक्त के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया और छतिग्रस्त सड़क को मरम्मत कराने का अस्वासन देने पर लोगो ने सड़क जाम हटाया। इससे संबंधित पत्र उपायुक्त बोकारो और अनुमंडल पदाधिकारी चास को दिनांक 12 जुलाई को दिया था परंतु उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपरोक्त ट्रक हाईवा से हाय फ्लैग इस ट्रांसपोर्टिंग नगर के बसंती मोर सेक्टर 9 बड़ा खटाल बोकारो जेनरल अस्पताल से बंद करा कर वैकल्पिक मार्ग से ले जाया जाए जिससे सभी आम लोगों का जनजीवन शांतिपूर्वक और स्वास्थ्य हित में गुजरे। आंदोलन प्रदर्शन में भाई प्रमोद सिंह, मनोज यादव अरविंद कुमार,हरेन्द्र सिंह,प्रदीप चौरसिया, अकास सिंह,दीपक सिंह, बिट्टू कुमार,तिरला यादव, छोटू यादव, शशि यादव,टेनी यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
