■ सैंपलिंग में आज कुल 993 सैंपल इकठ्ठा कर जांच के लिए भेजे गए
================================
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 02ता.बोकारो: आज बोकारो में कोविड 19 के 6 नए केस की पुष्टि हुई है। सेक्टर 1C से तीन व्यक्ति एक 59 वर्षीय, दूसरा 40 वर्षीय महिला और तीसरा 17 वर्षीय लड़की, सेक्टर 4C से 54 वर्षीय एवं 49 वर्षीय व्यक्ति तथा बाईपास रोड़ से 35 वर्षीय महिला शामिल है। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब बोकारो जिला में बोकारो जिला में कुल सक्रिय केस की संख्या 70 हो गयी है।
■ सैंपलिंग में आज कुल 993 सैंपल इकठ्ठा कर जांच के लिए भेजे गए-सैंपलिंग में आज कुल 993 सैंपल इकठ्ठा कर जांच के लिए भेजे गए जिसमे एंटीजन किट से 928 तथा rtpcr में 65 शामिल है। वहीं आज 389 रिपोर्ट नेगेटिव भी आया है।