मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 7ता.सोनभद्र-शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। कार्यदायी संस्थाओं पर शिथिल नियंत्रण रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए ठोस कदम उठायें। विभागों के निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्था पूरी जिम्मेदारी के साथ हर हाल में पूरा करायें। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारी पूरी संसाधन से लगकर अपने कार्यों को पूर्ण करने में लग जायें। उदासीन अधिशासी अभियन्ता प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाय। जिले के लापरवाह विकास खण्ड बभनी, म्योरपुर,चोपन, घोरावल के खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाय। खण्ड विकास अधिकारी अपने दायित्वों को समझे और नेक नियति के साथ लगकर विकास कार्यों को अपने-अपने विकास खण्डों में मूर्त रूप दिलायें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यक्रमों व मुख्य मंत्री के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें विभागों की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से गहनता पूर्वक समीक्षा की। उन्होेंने जिला स्तरीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को दायित्वबोध कराते हुए कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य को हर हाल में पूरा करने के लिए पुरजोर कोशिश करें साथ ही कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग का कार्य करने में सम्बन्धित विभाग की वजह से कार्य बाधित हो रहा हों, तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस, मुख्य मंत्री शिकायती पोर्टल, जन शिकायती आदि का निस्तारण ससमय गुणवत्ता पूर्वक किया जाय। समीक्षा बैठक में सामाजिक पेंशन, पारदर्शी किसान सेवा योजना योजना, आयुष्मान भारत, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, सुपोषण योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, सरकारी भवन, पुल/रपटा, सड़क, आर0सी0सी0 निर्माण कार्य, स्कूलों का निर्माण, स्कूल कायाकल्प, निःशुल्क ड्रेस वितरण, निःशुल्क किताब वितरण आदि की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की जो सड़कें वन क्षेत्रों में बननी है, उन विभागों के अधिकारी वन विभाग से समन्वय स्थापित करके नियमानुसार सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए एनओसी प्राप्त कर सड़कों का निर्माण करायें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फेसकवर/मास्क का उपयोग कर व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान दें और आम नागरिकों को भी कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर उन्होंने जिले मंें स्थापित गौ-शालाओं की व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि निराश्रित गौ-वंशों का बेहतर देख-भाल की जाय और देख-भाल करने वाले संरक्षको के पारिश्रमिक का भुगतान भी समय से किया जाय। गोशालाओं में गौ-वंशों के गोबर से वर्मिंग कम्पोस्ट खाद तैयार करके जरूरत मंदों को न्यूनतम दर पर बागवानी व खेती-बारी के लिए मुहैया कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सीएमओ डाॅ0 एस0के0 उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओ0पी0 यादव, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, बीएसए गोरखनाथ पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, मीडिया के नेसार अहमद कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
