■ मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में पांच योजना संचालित करने का निर्देश
■ प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ को निर्देश- डीडीसी बोकारो…
■ गांव से श्रमिकों के पलायन पर बीडीओ होंगे जिम्मेवार- डीडीसी बोकारो…
================================
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 08ता.बोकारो/ गोमिया :- उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किया। उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने समीक्षा बैठक में असंतोष जताते हुए कहा कि गोमिया प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना की स्थिति दैनिये है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी लौटे हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कटिबद्ध है।
■ मनरेगा योजना में हो रही कार्यो में तेजी लाये- उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने सभी पंचायत सेवकों एवं रोजगार सेवकों को निदेश दिया कि मनरेगा योजना में हो रही कार्यो में तेजी लाये। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को शत प्रतिशत रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में कम से कम पांच योजनाएं संचालित हो ताकि ग्राम के व प्रवासी मजदूरों को काम मिल सके। उप विकास आयुक्त ने कहा कि किसी भी पंचायत या ग्राम से काम के अभाव में मजदूरों के पलायन की सूचना मिलती है तो इसकी जबाबदेही तय करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया प्रणव आंवष्ट, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे सहित पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।