■ जिला प्रशासन ने प्रसव कराने के लिए डॉक्टरों की टीम, पारा मेडिकल कर्मी एवं नर्स को बधाई दी
===============================
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 08ता.बोकारो :- शनिवार को सुबह 8:00 बजे सदर अस्पताल में एक और कोविड-19 पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ है। चंदनकियारी की महिला ने नार्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों की पूरी टीम ने SOP का पालन कर प्रसव कराया। कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त ए एन एम श्रीमती रीता कुमारी, स्टॉफ श्रीमती अनु देवी, दूरभाष परामर्शदाता डॉ जितेंद्र कुमार सिंह एवं शशि कुमारी की देखरेख में सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया।
■ जिला प्रशासन ने बधाई दी- सफलता पूर्वक प्रसव कराने के लिए डॉक्टरों की टीम, पारा मेडिकल कर्मी, नर्स को जिला प्रशासन ने बधाई दी है। इससे पूर्व सदर अस्पताल में ही कल देर रात भी कोविड 19 पॉजिटिव एक महिला का सफलतापूर्वक सुरक्षित प्रसव कराया गया।