मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 11 ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देश मे लड़कियों व औरतों की खरीद फरोख्त व बेचकर पैसा कमाने वाले गिरोहों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चोपन पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में निरूद्ध कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कजरहट थाना चोपन निवासी एक वादिनी ने दिनांक 10.08.2020 को थाना चोपन में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि राजकुमार निवासी डाला द्वारा उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया उसके पश्चात अपने अन्य साथियों दिनेश राम, मुन्ना पुत्र बुधई, मुन्ना पुत्र रामनाथ, संतलाल, रामसजीवन राम व गुड़िया पत्नी वकील राम के साथ मिलकर अच्छेलाल कन्नौजीया पुत्र मनोहर निवासी कटरी थाना घाटमपूर जिला कानपुर के हांथों 75000/ रुपये मे बेच दिया जिसपर थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 206/20 धारा-342, 363, 366, 366A, 370, 376,भा0द0वि0 व 3/4, 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही थी । इसी बीच मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि सभी अभियुक्त आरोपी गुड़िया के घर सलखन के समीप सुईयां चट्टान के पास एकत्रित हैं । उक्त सूचना पर प्रभारी निरिक्षक नवीन कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, कास्टेबल अनूप सिंह, प्रमोद यादव, संदीप कुमार, रामबाबू तथा महिला आरक्षी गुड़िया व माला के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उसके पश्चात सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं प्रकरण से सम्बंधित एक अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।