मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 12ता.वाराणसी– आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिक विश्वविधालय, कुमागंज के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर वाराणसी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत छटे प्रशिक्षण मे प्रवासी मजदूरों की दक्षता बढ़ाने हेतु “दुग्ध व्यवसाय द्वारा उधमिता विकास” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण को प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 35 प्रवासी श्रमिकों को दक्षता अभिवृद्धि हेतु प्रशिक्षण तीन दिन तक चलेगा।प्रशिक्षण के पहले दिन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार ने केन्द्र पर आये प्रतिभागियो का स्वागत कर दुग्ध व्यवसाय की वर्तमान स्थिति एवं इसके भविष्य में क्या उपयोगिता के बारे मे बताया एवं विषयगत बिंदुओं पर चर्चा की। प्रशिक्षण संयोजक पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. ए.के.सिंह ने पशुओं के उन्नत उन्नत नस्लें दूध व्यवसाय के लाभ पशुओं के खिलाने की पद्धति एवं पशु आहार बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे में प्रतिभागियो को विस्तृत जानकारी दी। डॉ. नरेंद्र प्रताप ने पशुओं के रखरखाव एवं उनके प्रबंधन की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण मे प्रशिक्षणार्थियों की दूध व्यवसाय के प्रशिक्षण के प्रति काफी उत्सुकता रही , उनमें से कुछ प्रगतिशील प्रतिभागियो श्री अश्वनी श्रीवास्तव ब्लॉक काशी विद्यापीठ एवं सूरज पांडे काशी विद्यापीठ ब्लाक डेयरी व्यवसाय करने के लिए काफी उत्सुक दिखे। ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ब्लॉक पिंड्रा भी दूध व्यवसाय रोजगार के प्रति काफी उत्शुक थे संजय कुमार ब्लॉक बड़ागांव काफी दूर से डेयरी व्यवसाय के प्रशिक्षण के लिए केंद्र पर आए थे। केन्द्र के कर्मचारीयों नागेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, राम संवारे आदि ने प्रशिक्षण के आयोजन में अपना-अपना सहयोग दिया।
