मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.बोकारो – 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज 15 अगस्त 2020 को बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के द्वारा फर्स्ट फ्लोर होटल राजदूत चास में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महात्मा फुले समाज विकास संस्था एवं तमन्ना पावर लिंक संस्था के सहयोग से यह शिविर आयोजित हुआ। रक्त केएम मेमोरियल ब्लड बैंक द्वारा संग्रहित किया गया। न्यूज़ लिखे जाने तक रक्तदान जारी था। संस्था के अध्यक्ष ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा लॉकडाउन में भी लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और संस्था के द्वारा यह 9वां रक्तदान शिविर लगाया गया लोक डाउन पीरियड में अभी तक संस्था के द्वारा 650 यूनिट से भी अधिक रक्तदान कराया जा चुका है। कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान के क्षेत्र में बीबीडीए संस्था के द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर के 25 सम्मान दिए गए हैं , लाॅक डॉन पीरियड में भी संस्था द्वारा प्रतिदिन रक्तदान कराया रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव मनीष चरण पहाड़ी ,गुरविंदर सिंह , पारस दोषी , जितेंद्र श्रीवास्तव , जयप्रकाश सिंह , जयप्रकाश बाउरी ,मनोज कुमार , शब्बीर अहमद अंसारी , विनय बैद , जावेद अहमद एवं के एम मेमोरियल ब्लड बैंक के अमर झा एवं उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। हरबंस सिंह सलूजा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
