■ बोकारो जिला में कल कोरोना के 14 नए मामले की पुष्टि हुई
■ सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
■ उपायुक्त ने आमजनों से किया अपील, जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में करें प्रशासन का सहयोग, SOP का पालन करें
■ 202 सैम्पल टेस्ट के लिए जमा किया गया
===============================
बोकारो :- बोकारो जिला में कल देर रात कोविड-19 के 14 नए केस की पुष्टि हुई है, जिसमें Rtpcr से 04, Truenat से 05, Rapid Antigen Test से 02 एवं Pvt Lab से 03 से किया गया है, जिसके तहत बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-8/A के 27 वर्षीय महिला, बोकारो जनरल अस्पताल के 52 वर्षीय पुरुष, बोकारो निवास के 55 वर्षीय पुरुष, बोकारो जनरल अस्पताल के मर्चरी के 36 वर्षीय महिला, बारी कॉपरेटिव के 54 वर्षीय पुरुष, बोकारो जिले के 25 वर्षीय महिला, सीसीयू बोकारो जनरल अस्पताल के 74 वर्षीय पुरुष एवं 55 वर्षीय महिला, सीसीएल कॉलोनी बेरमो के 24 वर्षीय पुरुष एवं 20 युवती, बेरमो प्रखंड गोविंदपुर के 4 वर्षीय बच्चा एवं 69 वर्षीय पुरुष, यदुवंशनगर चास के 24 वर्षीय पुरुष एवं गोमिया प्रखंड स्वांग के खुदगड्डा बस्ती के 65 वर्षीय पुरुष शामिल है। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। वर्तमान में बोकारो जिला में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 205 हो गई है।
■ बोकारो जनरल अस्पताल एवं जिला कोविड केयर सेंटर से 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे- बोकारो जनरल अस्पताल एवं जिला कोविड केयर सेंटर से 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे। छोड़े गए व्यक्तियोंको स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हौसला अफजाई किया तथा उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में ही रहने की सलाह दी गई।
■ उपायुक्त ने आमजनों से किया अपील, जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में करें प्रशासन का सहयोग, SOP का पालन करें-
बढ़ती कोरोना केस पर उपायुक्त राजेश सिंह ने गंभीरता से लेते हुए आमजनों से अपील किया है कि एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आप सभी जागरूक होकर कोरोना लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें, सभी कोई अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें। SOP का पूरी तरह पालन करें तभी कोरोना महामारी पर विजय पा सकेंगे।
■ 202 सैम्पल टेस्ट के लिए जमा किया गया- कल कुल 202 सैम्पल टेस्ट के लिए जमा किया गया है, जिसमे Truenat से 91 एवं Rapid anigen टेस्ट से 111 भेजा गया है।