मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 22 ता.लखनऊ-आगरा में थाना खंदौली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर आज तड़के कंटेनर से टकराकर एक कार में भीषण आग लग गयी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की ज़िंदा जलने से मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंची दमकल ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया है और हादसे मृत पांच लोगों के जले शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर शवों की शिनाख्त में जुट गयी है।
पुलिस के मुताबिक़ यह हादसा आज उस वक्त हुआ जब नागालैंड नंबर एक कंटेनर गलत दिशा से आ रहा था तभी सामने आ रही कार से भीषण भिड़ंत हो गयी जिसके बाद कार का ईधन टैंक फट गया और उसमे आग लग गयी। बताया जा रहा है कि UP 32 KW 6788 लखनऊ नंबर की कार में सवार होकर सभी लोग दिल्ली की ओर जा रहे थे।
1-मुरली मनोहर सरोज 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम फल नि 283/63/32/2 तकिया प्रेमवती नगर गढ़ी कानोरा थाना आलाम गंज लखनऊ,
2-श्रीमती सीमा देवी पत्नी मुरली मनोहर सरोज उम्र करीब 32 वर्ष,
3-मंजू देवी चचेरी बहन मृतक मुरली पुत्री रामबरन निवासी बिशन दास पुर थाना गौरीगंज अमेठी,
4-श्रीमती सिरताज 58 वर्ष सास मुरली पत्नी कमल किशोर निवासी 283/ 63/क/2 तकिया प्रेमवती नगर गढ़ी कनौरा थाना आलम बाग लखनऊ,
5- चालक संदीप पुत्र राजकुमार निवासी हाल पता- इलमास बाग अमर सिंह टिंबर स्टोर लखनऊ मूल निवासी गांव मिर्जापुर थाना औरास उन्नाव,