मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 9 ता. बेतिया! रामलखन सिंह महाविद्यालय कॉलेज के स्नातक पार्ट 1 सत्र(2019-2022) के सैकड़ो छात्रों का पंजीयन अब तक नही आने पर आक्रोशित अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, बेतिया नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार का पुतला दहन सोवा बाबू चौक पर किया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नगर सह मंत्री लवकुश कुशवाहा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सालों भर छात्र हित मे संघर्ष रहती है पिछले कई दिनों से सैकड़ो छात्र रामलखन सिंह महाविद्यालय में पंजीयन नही मिलने के कारन परेशान है जबकि पार्ट का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 10 फरवरी से चालू हो गयी है लेकिन पंजीयन नही मिलने के कारन वे फ़ॉर्म भरने से वंचित रह सकते है। लेकिन विद्यार्थी परिषद के रहते कोई भी छात्र परीक्षा फ़ॉर्म भरने से वंचित नही होगा इसके लिये विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया गया है।परिषद के छात्र नेता विनायक रंजन ने कहा कि जब से मनोज कुमार बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बने है तबसे बेतिया के कॉलेजों में रिजल्ट ,परीक्षा फर्म आदि में गड़बड़ियां सामने आ रही है। राम लखन सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य को भी चाहिय की अपने स्तर से लग कर छात्रों का पंजीयन विश्वविद्यालय से लाये ताकि छात्र फॉर्म भरने से वंचित नही पाए अगर ऐसा नही हुआ तो महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक छात्र हित मे विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।
मौके पर अभिषेक पटेल एमजेके कॉलेज अध्यक्ष विशाल झा किशन, सुशांत यादव, आयुष कुमार ,अभिनंदन चंदन, कुलदीप ,माजिद खान, अनुराग कुशवाहा मनजीत ऋषभ राज कुंदन, आशीष कुमार , प्रियांश श्रीवास्तव,नितेश कुमार ,नीरज कुमार, कन्हैया कुमारअंजली कुमारी अरुण सहित दर्जनों कार्यकर्ता आम छात्र मौजूद रहे…
