मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी ता .22 चनपटिया ! (पश्चिमी चंपारण)। चनपटिया नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली विभाग का एक बड़ा लापरवाही उभर कर सामने आया है। चनपटिया बिजली विभाग ने मीडिया से जुड़े एक संवाददाता के घर 2 किलो वाट घरेलू बिजली कनेक्शन पर 40 हजार रुपया का बिजली बिल भेजा है।
इतना अधिक बिल भेजने के मामले को लेकर संवाददाता ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि ऐसे लापरवाह, भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
ज्ञातव्य हो कि चनपटिया नगर पंचायत स्थित भोला टोला वार्ड नंबर 6 के निवासी व मीडिया से जुड़े दिनेश कुमार के घर में मात्र 2 किलो वाट का घरेलू बिजली कनेक्शन है। बावजूद बिजली विभाग द्वारा 40 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया है। बिजली विभाग द्वारा चनपटिया क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को 10 हजार,15 हजार, 20 हजार की बिजली बिल थमा दिया गया है।चनपटिया नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों का विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत है कि बिजली मीटर रीडर हर महीने मीटर का रीडिंग नहीं करते हैं। वहीं गरीब विघुत उपभोक्ता इतना ज्यादा बिल देखकर काफी परेशान है। बिजली बिल सुधार हेतु उपभोक्ता विघुत विभाग कार्यालय में पदस्थापित बाबुओं का चक्कर लगा रहे हैं। पर यहां कोई अधिकारी बिजली बिल को ठीक करने के लिए तैयार नहीं है। परेशान विद्युत उपभोक्ता विभाग के उच्च अधिकारियों से उचित करवाई करने की मांग की है।
