मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 27ता.नई दिल्ली-बंगाल की 30 सीटों पर सुबह 7 बजे से पहले फेज का मतदान शुरू हुआ। शाम 5 बजे तक यहां 77.99 फीसदी मतदान हुआ। कोरोना की वजह से वोटिंग का समय 1 घंटे बढ़ाये जाने के कारण मतदान शाम 6 बजे तक चला।
जानकारी के अनुसार बंगाल में 60 पोलिंग बूथ पर ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायतें सामने आई हैं। कुछ जगह ईवीएम में तकनीकी दिक्कत की वजह से वोटर्स को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। पुरुलिया में भाजपा के एक कार्यकर्ता ने टीएमसी के सुजॉय बंदोपाध्याय पर गोली मारने की धमकी देने और पैसे बांटने के आराेप लगाये। वहीं टीएमसी ने पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम और पश्चिमी मेदिनीपुर की विधानसभा सीटों की एक दर्जन से ज्यादा बूथों पर सीआरपीएफ के द्वारा भाजपा के पक्ष में वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है। कांथी में बीजेपी नेता सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। हमले में सोमेंदु को चोट तो नहीं आई, लेकिन उनके ड्राइवर से मारपीट हुई है। सोमेंदु ने इस हमले के पीछे टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास का हाथ बताया है। उन्होंने पुलिस को हमले की शिकायत कर दी है। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इलेक्शन कमीशन पहुंचकर मामले की शिकायत की।
पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सतसतमल में फायरिंग की घटना हुई है। इसमें दो सुरक्षाबल घायल हो गए। वहीं पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले की खबर है। इधर टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने चुनाव आयोग को आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि कांथी दक्षिण और कांथी उत्तर सीटों पर सुबह 9.13 बजे तक 18.47% और 18.95% वोटिंग हुई थी, लेकिन अगले 4 मिनट में घटकर 10.60% और 9.40% रह गई। चुनाव आयोग ने बंगाल में पिछले कुछ दिनों हुई हिंसा के बाद सख्त रुख अपनाते हुए राज्य में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया। बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक कंपनी में 100 पुलिसकर्मी हैं।gns
