मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 4ता.सोनभद्र-पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर जे0 रविन्द्र गौड़ द्वारा जनपद सोनभद्र के आगमन पर सर्वप्रथम सर्किट हाउस में गार्द की सलामी ली गयी। तत्पश्चात डीआईजी द्वारा पुलिस लाईन चुर्क स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ अपराध की समीक्षा करते हुये आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों आदि की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । साथ ही साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरुध्द प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, अवैध शराब की तस्करी/बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने, टॉप-10 अपराधियों, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया/ हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों पर नकेल लगाने के साथ ही साथ कड़ी निगरानी व चेकिंग करने, मतदान केन्द्रों/बूथों का निरीक्षण करने हेतु भी निर्देश दिया गया। इसके पहले पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा थानों से आये पुलिस कर्मियों के साथ विचार-विमर्श करते हुये उनकी शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
