रवि कुमार,30ता.दुद्धि सोनभद्र – विगत कई दिनों से चल रहे पीड़िता ममता मौर्या के केस में नया मोड़ आ जाने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा है कि इस केस से सम्बंधित पीड़िता ने पत्रकार विष्णु गुप्ता के विरुद्ध शारीरिक शोषण का मामला दर्ज करवाया था जिसके परिणाम स्वरूप विष्णु गुप्ता पुत्र मोतीचंद गुप्ता निवासी शक्ति कम्पलेक्स रेणुकूट बाजार के विरुद्ध धारा 385,376,504,506,228ए में दुद्धी कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया था।जिसको लेकर न्यायलय से कई बार नोटिस तामिला हेतु भेजा गया। जिसे लेने से बार बार इनकार कर दिया और न्यायालय के आदेश को गंभीरता से नही लिया। जिसके कुछ समय बाद न्यायलय ने उक्त अभियुक्त के खिलाफ नॉन बेलेबुल वारेन्ट जारी किया जिसके बाद कोतवाल दुद्धी विनोद यादव की अध्यक्षता में गठित टीम ने उक्त अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर म्योरपुर कस्बे में आज दोपहर तकरीबन 1बजे गिरफ्तार कर को जेल भेजे दिया। एस एस आई राजेश सिंह , संतोष यादव , संजय यादव , कृष्णा आदि ने कोतवाल विनोद यादव की अध्यक्षता में गिरफ्तार किया गया ।
मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 19 ता. फिरोजाबाद – उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर यहां की एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल से फिरौती मांगने का आरोप लगा है। गिरफ्तार किए गए 4 युवकों में एक युवक यहां के एक अच्छे व्यवसायी का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम प्रशांत मित्तल, सोनू शर्मा, राज कुमार और धर्मेंद्र हैं। चारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रशांत मित्तल व्यवसायी प्रकाश चंद्र मोहन का बेटा है। इस अपराध का मास्टर माइंड + युवक इसी स्कूल का पढ़ा है। जबकि सोनू शर्मा एक हिस्ट्री शीटर अपराधी है। सोनू को आगरा में अवैध असलहों के तस्करी में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी 2018 को प्रशांत और उसके सहयोगियों ने जिले के किड्स कॉर्नर हैपी सीनियर सेकंडरी स्कूल की प्रिंसीपल रुपाली भटनागर से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। स्कूल के निदेशक और रुपाली के पति मयंक भटनागर ने बताया कि जिस दिन रुपाली को फिरौती के लिए फोन आया वह मुंबई में थे। फोन करके प्रशांत ने उनसे 40 लाख रुपये मांगे। उसने रुपाली को धमकी दी कि अगर वह उसे 40 लाख रुपये नहीं देंगी तो वह उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। इतना ही नहीं प्रशांत ने उन्हें धमकी दी कि वह उनके पति मयंक की जान से मार देगा और उनके दोनों बच्चों का अपहरण कर लेगा। मयंक ने बताया कि प्रशांत मित्तल ने उनके स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी। जब वह पढ़ रहा था, तब उन्होंने कभी भी उसके अंदर कोई भी अपराधी गतिविधि नोटिस नहीं की थी। उसके खिलाफ स्कूल में कभी किसी छात्र ने भी कोई शिकायत नहीं की। वह उनके बड़े भाई के बेटे का दोस्त था, इसलिए कभी-कभी उनके घर भी आता था। 2014 में एक बार प्रशांत ने उनकी पत्नी को धमकी दी थी लेकिन तब मामला सुलझ गया था। पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद मयंक ने एसएसपी फिरोजाबाद + मनोज कुमार को सूचना दी और वह नंबर भी दिया जिससे फिरौती मांगी गई थी। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मयंक के दिए गए नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया और उसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
नई दिल्ली – दिल्ली से एक और हवस के पुजारी बाबा का पर्दाफाश हुआ है। एक और ढोंगी बाबा की पोल खुल गई है। रोहिणी के विजय विहार इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से आश्रम चलाने वाला वीरेंद्र देव दीक्षित ने खुद को कृष्ण घोषित कर रखा था। बुधवार को उसके आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर हुई छापेमारी के बाद एक-एक कर हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं।हाईकोर्ट में वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ अर्जी लगाने वाली सीमा शर्मा का आरोप है कि बाबा ड्रग्स लेकर रोज 10 लड़कियों के साथ रेप करता था। उसे न्यूड लड़कियों से मालिश कराने का शौक था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में भी खुलासा हुआ है कि इस वहशी बाबा ने 16,000 महिलाओं के साथ संबंध बनाने का लक्ष्य रखा था। ऐसे में सभी के होश उड़े हुए हैं कि आखिर इस बाबा ने अब तक कितनी जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं।ढोंगी बाबा के खिलाफ याचिका दायर करने वाली राजस्थान की महिला उसके आश्रम में अनुयायी बनकर रह चुकी है। उसने अपनी चारों बेटियों को बाबा की भक्ति में उसके आश्रम में ही छोड़ा था, जिसमें एक नाबालिग है। उसने अपनी मां को बताया कि बाबा ने उसके साथ भी रेप किया। महिला और उसके पति ने बाबा पर रेप का केस दर्ज कराया है। फिलहाल बाबा फरार बताया जा रहा है।
मीडिया हाउस/बी.के.टाइम्स 17 ता. जबलपुर – ऑनलाइन कंपनी की डायरेक्टर से एक युवक ने फे्रंडशिप की। फ्रेंडशिप के बाद युवक महिला के साथ ऑनलाइन कंपनी में एजेंट बनकर काम करने लगा। दोनों के बीच संबंधों में आई नजदीकियां शारीरिक संबंधों में बदल गई। दोनों तीन सालों से एक साथ रह रहे थे। इस बीच जब महिला ने युवक से शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। बार बार कहने पर भी युवक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो महिला ने महिला थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला थाना से मिली जानकारी के मुताबिक कटनी में रहने वाली महिला ऑनलाइन कंपनी की डायरेक्टर है। वह अपने पति से अलग रह रही थी। जिसकी दोस्ती मण्डला निवासी अंकित पमनानी से हुई और दोस्ती संबंधों में बदल गई। अंकित ने महिला को गोरखुपर स्थित अपने आवास पर भी रखा था। लेकिन शादी नहीं कर रहा था।
वाह क्या बात है/बी.के.टाइम्स, 16 ता.
वाराणसी – बदलते परिवेश में देह व्यापार का कारोबार अब हाईटेक हो चला है। आधुनिकता की चादर ओढ़े इस अवैध कारोबार ने अपनी पहुंच कंसल्टेंसी ऑफिसों, एक्सपोर्ट हाउसों, कोचिंग एवं ट्यूशन सेंटरों, कॉल सेंटरों तथा साइबर कैफे के केबिनों तक बनाई है। प्रशासन के कई प्रयासों के बावजूद इस धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। उल्टा पुलिस की लगातार छापामार कार्यवाही के बाद भी इस कारोबार की जड़ें दिन ब दिन मजबूत होती जा रही हैं।पुलिस की आए दिन की धरपकड़ के बावजूद देह व्यापार में लिप्त सरगनाओं का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि प्रशासन इसे तोड़ पाने में पूरे तरह से नाकाम रहा है। इस कारोबार में लिप्त सरगनाओं और एजेंसियों ने ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने और ग्राहकों के सुविधा के लिए सूचना और संचार क्रान्ति को अपना प्रमुख माध्यम बना लिया है। इस काले धंधे में लिप्त एजेंसियों द्वारा इंटरनेट पर वेबसाईट के माध्यम से इस कारोबार की जानकारी बेहद खुले तौर पर उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। साथ ही इन वेबसाइटों पर इस घिनौने धंधे में लिप्त दलालों और सरगनाओं के मोबाइल नंबर (कांटेक्ट डीटेल्स) आसानी से मिल जाते हैं ताकि ग्राहकों को संपर्क करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।इन वेबसाइटों पर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल्स की रेट लिस्ट भी उपलब्ध रहती हैं। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इन वेबसाइटों का संचालन कर रहे केंद्र ध् एजेंसियां खुद को वैध बताते हैं और मसाज ध् ब्यूटी ट्रीटमेंट, हैल्थ ट्रीटमेंट के नाम पर ग्राहकों को फंसा लिया जाता है तथा उन्हें जिस्मानी सुख देकर मोटी रकम वसूल ली जाती है। हालात तो ये हैं कि इस कारोबार में लिप्त दलाओं ने अपनी निजी वेबसाईट बना रखी है और ये दलाल अलग-अलग शहरों के मसाज ध् ब्यूटी पार्लरों के संपर्क में भी रहते हैं। बेहद खुले तौर पर फल-फूल रहे इस कारोबार पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है और न ही साइबर क्राइम एक्सपर्ट या पुलिस के विशेषज्ञ अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं। अनेकों वेबसाईट हैं जिन पर खुले रूप में इस घिनौने धंधे की जानकारियां उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।गौर करने वाली मुख्य बात तो यह है कि देह व्यापार के इस घिनौने खेल में छोटे तबके के मजबूर ही नहीं बल्कि ऊंचे, सभ्य और सुसंस्कृत परिवारों की आधुनिक लड़कियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं। इनमें अंगरेजी माध्यम से शिक्षित और संपन्न घरों की लड़कियां भी शामिल हैं जो अपने गृहनगरों से दूर बड़े शहरों में उच्च शिक्षा अर्जित करने ध् नौकरी करने के लिए आती हैं। बढ़े हुए रिहायशी खर्च, ऊंचे स्टेटस का खोखला दिखावा और ऐशोआराम का जीवन जीने की चाहतें पूरी करने के लिए ये लड़कियां इस गंदे कारोबार को अपना रहीं हैं। दरअसल हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल्स के अधिकतर ग्राहक बिजनेसमैन हैं,पुसिल मानती है कि देह व्यापार गिरोह की धर पकड़ अक्सर एक असफल प्रयास साबित होता है क्योंकि थोड़े समय बाद यह फिर उभर आता है। चूंकि यह एक जमानती अपराध है और पकड़ी गई लड़कियां कोर्ट द्वारा छोड़ दी जाती है, इसलिए वे फिर धंधा शुरू कर देती हैं। यह सामाजिक बुराई है इसलिए छापे निष्प्रभावी हैं। इसे कानूनी बना देना शायद बेहतर साबित हो, लेकिन राजनेता दुनिया के सबसे पुराने पेशे पर कानूनी मोहर लगाना नहीं चाहते, लिहाजा यह धंधा फलफूल रहा है।।