मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी ता.लखनऊ-के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 09 फरवरी से चल रही 25 वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 फरवरी को महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उ.प्र. आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा द्रोणाचार्य एवं यशभारती से सम्मानित, पैरा-बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ पी.एम.जी. एसपी ओझा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र श्री संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष, महाप्रबन्धक (वित्त) आर के वर्मा तथा निदेशक डाक सेवाएं (मु) मो.शाहनवाज अख्तर मंच पर उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में मेजबान उत्तर प्रदेश समेत 17 परिमण्डलों के 144 खिलाडियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान टीम और व्यक्तिगत स्तर के कुल 330 मैच खेले गये। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पोस्टमास्टर जनरल कानपुर श्री विनोद कुमार वर्मा ने टूर्नामेंट की रिपोर्ट पढ़ी तथा टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी। महिला संवर्ग के टीम चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र टीम विजयी रही तथा तेलंगाना व तमिलनाडु की टीमें दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष संवर्ग के टीम चैम्पियनशिप में तमिलनाडु की टीम विजयी रही एवं असोम दूसरे व मेजबान उत्तर प्रदेश तीसरा स्थान पाने में सफल रही।महिला संवर्ग के युगल चैम्पियनशिप में तेलंगाना की यू. सविता देवी व ए.रामश्री की जोड़ी विजयी रही तथा महाराष्ट्र की सोनल मेहर व भाग्यश्री राने दूसरे व तमिलनाडु की आशा पद्मनाभन व मुमताज़ बेगम की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष संवर्ग के युगल चैम्पियनशिप में कर्नाटक के बी.राजेश व जे.एन. श्यामसुंदर की जोड़ी विजयी रही तथा तमिलनाडु के सी. भारतीदासन व किशोर कुमार की जोड़ी दूसरे व उत्तर प्रदेश के इमरान खान व मो. ओवैस की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं।महिला संवर्ग के एकल चैम्पियनशिप में आंध्र प्रदेश की आर.विनीता चैम्पियन बनीं तथा तेलंगाना की यू. सविता देवी उपविजेता व महाराष्ट्र की सोनल मेहर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष संवर्ग के एकल चैम्पियनशिप में तमिलनाडु के एम सुमन विजयी रहे तथा कर्नाटक के जे एन श्यामसुंदर उपविजेता रहे। बिहार के जलज कुमार तीसरे स्थान पर कब्ज़ा करने में सफल रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेताओं को मुख्य अथिति आनंद कुमार व विशिष्ट अतिथि गौरव खन्ना द्वारा मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।विशिष्ट अतिथि गौरव खन्ना ने अपने उदबोधन में कहा कि उनका केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बहुत ही लगाव है क्योंकि उन्होंने अपने खेल कॅरिअर की शुरुआत इसी स्टेडियम से की है और यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा अन्य सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिये अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया । मुख्य अतिथि आनंद कुमार ने कहा कि खेल हमें शांति और अनुशासन की सीख देता है और लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा देता है। विभागों को इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए । श्री सिन्हा ने सभी टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी खिलाडियों ने पूरे टूर्नामेंट में एकता, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। श्री सिन्हा ने खिलाड़ियों से आगे भी जीत के लिए तैयारी करते रहने का सन्देश दिया। समारोह के अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर जनरल बरेली संजय सिंह व आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवर अधीक्षक डाकघर आलोक ओझा, सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ आर एन यादव एवं सहायक निदेशक खेल एवं कल्याण विनीत शुक्ला समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । मंच सञ्चालन अखण्ड प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 12ता.चेन्नई-कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीत कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर पहले टेस्ट मुकाबले में 227 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दो मैच और इंग्लैंड के साथ सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है और न्यूजीलैंड पहले ही खिताबी मुकाबले में जगह बना चुका है। अगर इंग्लैंड भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत जाता है तो भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी। ऐसी स्थिति में खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग होगी।
कोहली के नेतृत्व में भारत पिछले दो महीनों में दो टेस्ट मैच हार चुका है जबकि कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने वाले रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन मुकाबलों में दो मैच जीते थे। टेस्ट की कप्तानी रहाणे को सौंपने की चर्चा हो रही है और अगर टीम को कोहली की कप्तानी में एक भी हार मिलती है तो इस चर्चा में तेजी देखने को मिल सकती है। इस बीच इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह नियमित नीति बदलाव के तहत स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया गया है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन के कारण डॉम बेस को बाहर किया गया है और उनकी जगह ऑलराउंडर मोईन अली जबकि जोस बटलर के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को शामिल किया गया है।
चोटिल आर्चर की जगह क्रिस वोक्स और ओली स्टोन में से किसी एक खिलाड़ी को एकादश में जगह दी जाएगी। भारतीय टीम भी इस मुकाबले के लिए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम की जगह अक्षर पटेल को शामिल कर सकती है। अक्षर पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे थे और हाल ही में उन्हें फिट घोषित किया गया था। भारत के लिए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के कप्तान जोए रूट को रोकना सबसे जरुरी होगा जिन्होंने पहले टेस्ट में 218 रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।
इस मुकाबले के लिए संभावित टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : डॉम सिब्ले, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जोए रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जैक लीच और ओली स्टोन
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.gns
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 23ता.रांची- जेके मीडिया कप क्रिकेट 2021 के सेमीफाइनल मैच में दामोदर और स्वर्णरेखा ने अपने अपने मैच जीत कर फाइनल में पहुंच गए है। दोनों टीमों के बीच 27 जनवरी को दलादिली स्थित जेके अकादमी के मैदान में सुबह 10 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा।
आज सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले दलादिली स्थित जेके अकादमी के मैदान में खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच दामोदर और मयूराक्षी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दामोदर ने अंतिम गेंद पर एक रन से विजयी हासिल किया। पहले मैच का उदघाटन पूर्व मंत्री सह विधायक भानू प्रताप शाही ने किया। टॉस जीत कर मयूराक्षी ने दामोदर को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। बल्लेबाजी करने उतरी दामोदर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाएं। जिसमें बल्लेबाज के रूप में समीर 46, सुशील मंटू 17, मोनू 14 और प्रतीक ने 21 रनों का योगदान दिया।
मयूराक्षी के गेंदबाज के रूप में विपीन 3-0-29-0, संदीप 4-0-32-2, विमल 3-0-27-3, मनोज 3-0-28-2 तथा सुनील ने 3-0-17-1 विकेट लिये। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूराक्षी की टीम ने 16 ओवर में 133 रन ही बना सकी और यह मैच एक रन से हार गया। मयूराक्षी की ओर से बल्लेबाज के रूप में विमल ने 67, रियाज 24 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक नहीं पहुंच पाया। दामोदर के गेंदबाज के रूप में सुशील 3-1-15-1, समीर 3-0-18-0, कमलेश 3-0-23-1, ओम 3-0-34-1 और मोनू 4-0-36 देकर 4 विकेट हासिल किया।
14 रन बनाने और 4 विकेट लेने वाले मोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दुसरे सेमीफाइनल मैच का उदघाटन हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कांची की टीम में सतीश 26, संतोष 25 और आनंद के 19 रनों के योगदान से 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 97 रन बना सकी। गेंदबाज के रूप में मनोज सिंह ने 3-0-10-4, फिरोज 4-0-13-2 और अशोक 1-0-2 देकर 2 विकेट लिया। जवाब में स्वर्णरेखा की टीम ने 13.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 98 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।कांची की ओर से सबसे अधिक दीपक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये। कांची के 4 विकेट लेने वाले स्वर्णरेखा के मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 8ता.सिडनी-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 338 रन बनाए। इसके जवाब में ओपनिंग करने उतरे भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टरनशिप की। रोहित हालांकि सस्ते में (26 रन) आउट हो गए लेकिन जाते जाते बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर गए।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले उन्हें एक छक्के की जरूरत थी और उन्होंने अपनी 26 रन की छोटी पारी में एक छक्का लगाकर ये कमाल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच खिलाड़ियों में तीन भारतीय हैं। रोहित को छोड़ इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल है।
भारत को पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली और शानदार वापसी करते हुए ना सिर्फ मैच जीता बल्कि टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाया। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक-एक मैच जीता है और अगले मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज कर अपना पलड़ा भारी करना चाहेंगी।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 8ता.सिडनी-स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे तेजी से सबसे अधिक 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने करियर का 27वां शतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ उनका आठवां शतक है और इसके लिए स्मिथ ने सबसे कम 25 पारियां खेली हैं। इससे पहले सबसे कम पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाने का रिकार्ड सर गैरी सोबर्स के नाम था। सोबर्स ने 30 पारियों में यह कारनामा किया था। इस क्रम में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज सर विवियन रिचर्डस का नाम है। विव ने 8 शतक लगाने के लिए 41 पारियां खर्च की थीं। चौथे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने 51 पारियों में भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 8ता.नई दिल्ली-भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस महीने के आखिर में चिली का दौरा करेगी और वहां छह मैच खेलेगी। इस दौरे से टीम इस साल के आखिर में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी। टीम 17 और 18 जनवरी को जूनियर चिली टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वह सीनियर टीम के खिलाफ 20, 21, 23 और 24 को खेलेगी। टीम की कप्तान सुमन देवी थाउडैम ने कहा, “चिली का दौरा करने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं क्योंकि हमने कोरोनावायरसके कारण कई दिनों से कोई मैच नहीं खेले हैं। इसलिए यह अच्छा दौरा होगा क्योंकि यह सही समय पर आया है। हॉकी इंडिया के प्रयासों के लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं जिनके कारण हम एक बार फिर प्रतिस्पर्धी हॉकी में लौटने को तैयार हैं।” उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट्स से दूर रहना काफी मुश्किल रहता है। चिली का दौरा सही समय पर आया है। हमने पिछले कुछ महीनों में अच्छा अभ्यास किया है। चिली पर होने वाले मैचों से हमने अप्रैल में होने वाले एशिया कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी। हम सभी लंबे ब्रेक के बाद अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने को तैयार हैं।”टीम ने अपना आखिरी टूर्नामेंट दिसंबर 2019 में खेला था।
इस दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम : गोलकीपर : खुशबू और राशनप्रीत कौर। डिफेंडर : महिमा चौधरी, प्रियंका, गगनदीप कौर, सुषमा कुमारी और अक्षता धेकाले। मिडफील्डर : बलजीत कौर, चेतना, मरियना कुजूर, अजमीना कुजूर, रीत, प्रभलीन कौर, वैष्णवी फाल्के और प्रीति। फॉरवर्ड : जीवान किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरिंदिकी और दीपिका।gns
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.छपरा-सारण जिला क्रिकेट लीग मैच में रॉयल क्रिकेट एकेडमी, एकमा ने उथापिया क्रिकेट एकेडमी, मसरक को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए उथापिया क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 91 रन पर आॅल आउट हो गई ,जिसमें शिवम ने 30 रन( नाॅट आउट ) कि पारी खेला और जवाब में खेलते हुए रॉयल क्रिकेट एकेडमी ने केवल 11 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे अखिलेश 22 और कैफी 20 रन का नाबाद योगदान दिया और अदनान ने 3 ओवर में एक मेडन 4 रन देकर 1 विकेट और महेश ने 3 ओवर में 12 रन दे कर 2 विकेट ली।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 3ता.सोनभद्र -दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ( नीति आयोग – भारत सरकार ) द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान लव वर्मा को उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन राजस्थान सरकार द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय सम्मान दिव्यांग रत्न सम्मान 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया पहले ये कार्यक्रम राजस्थान के अजमेर में होना था किंतु कोविड के कारण इसे ऑनलाइन माध्यम से किया गया । उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम जैन ने बताया कि सम्पूर्ण देश से 600 सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें से 111 प्रतिभाओं का चयन किया गया जिसमें यूपी के जनपद सोनभद्र के लव वर्मा का उनके खेल के प्रति सदैव समर्पित रहने एवं जनपद सोनभद्र जैसे पिछड़े जनपद में रहकर वहाँ के छोटे-छोटे बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण देकर वहाँ की प्रतिभाओं को निखारने के कार्य के कारण चयन समिति द्वारा इनका चयन किया गया है । देश के लिए 8 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, सितंबर माह में ही लव वर्मा को राष्ट्रीय स्वर्ण भारत खेल रत्न भी मिला था । दिव्यांग रत्न मिलने से अनपरा व जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है ।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.रांची- ईस्टर्न इलेवन क्रिकेट एकेडमी द्वारा मोराबादी ग्राउंड में बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर उनको आगे निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि झारखंड का नाम रोशन हो सके। उक्त बातें एकेडमी के संचालक संजय कुमार द्विवेदी ने कही।
संजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि क्रिकेट एकेडमी का संचालन 3 वर्षों से पलामू स्पोर्ट्समैन क्लब के द्वारा किया जा रहा है। इस एकेडमी में अनुभवी कोच के रूप में जितेंद्र कुमार अपनी सेवा दे रहे हैं, जिनके पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है। गरीब बच्चों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि बच्चे आगे निकल सके। इसके लिए एकेडमी द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शुभ आर्या-उम्र 6 वर्ष, शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू क्लास वन के नन्हे छात्र जो क्रिकेटर के रूप में अपना जलवा बिखेरते हुए लोगों द्वारा फेंके जरा जा रहे गेद पर छक्का चौका मारते हुए एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में निखरना व खेलना लोगों में हर्ष व्याप्त है। लोगों की माने तो यह लड़का एक दिन झारखंड का नाम रोशन अवश्य करेगा। ऐसे होन हार बच्चे को झारखंड सरकार द्वारा अच्छा ट्रेनिंग दी जाए तो यह बच्चा क्रिकेट के क्षेत्र में काफी आगे निकल जाएगा। शुभ आर्या के पिता सुजीत कुमार ने बताया की बचपन से ही क्रिकेट में काफी लगाव है। इसको रोजाना खेल के मैदान में 2 घंटा ट्रेनिंग दिया जाता है। पहले की अपेक्षा अब काफी अच्छा खेलता है हम लोगों का प्रयास है कि जिस प्रकार ने महेंद्र सिंह धोनी ने झारखंड का नाम रोशन किया है उसी तरह से आगे चलकर यह भी हमारे झारखंड का नाम रोशन करेगा।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 28ता.नई दिल्ली-बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 13वें सीजन को मिल रही वर्चुअल दर्शकों की संख्या और रेटिंग से काफी खुश हैं। आईपीएल का आयोजन पहले मार्च में किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई ने बाद में इसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में करने का फैसला किया था। गांगुली ने स्टार स्पोटर्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, “अविश्वसनीय और मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ। जब हम स्टार (ड्रीम 11 आईपीएल का आधिकारिक प्रसारणकर्ता) और इससे संबंधित सभी लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे – अगर हमें इस साल इसका आयोजन करना है और टूर्नामेंट से एक महीने पहले, हम इस पर विचार कर रहे थे, क्या ऐसा हो सकता है या नहीं, बायो बबल का क्या अंतिम परिणाम होगा और क्या यह सफल होगा।”
“हमने अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया क्योंकि हम सभी के जीवन में सामान्य स्थिति लाना चाहते थे और खेल को वापस लाना चाहते थे। इसे मिल रही प्रतिक्रिया से मैं हैरान नहीं हूं। यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।” आईपीएल के 13वें सीजन के पहले सप्ताह में करीब 26 करोड़ 90 लाख लोगों ने मैच देखा था, जोकि पिछले साल की तुलना में प्रति मैच 1.1 करोड़ ज्यादा है। टीवी की व्यूवरशिप मॉनिटर करने वाली एजेंसी बार्क नील्सन ने ‘टेलीविजन व्यूवरशिप एंड एडवरटाइजिंग कंजम्पशन ऑफ आईपीएल-13 2020’ नामक अपनी रिपोर्ट में कहा कि मौजूदा संस्करण के पहले सप्ताह में प्रत्येक मिनट में दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। आईपीएल 13 में कई सुपर ओवर हो चुके हैं और यह कई रोमांचक संघर्षों का गवाह बना है। उन्होंने कहा, ” इतने सारे सुपर ओवर हुए, हमने हाल ही में एक डबल सुपर ओवर देखा, हमने शिखर धवन की बल्लेबाजी देखी, हमने रोहित शर्मा को देखा, हमने सभी युवा खिलाड़ियों को देखा और हमने लोकेश राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की अंकतालिका में नीचे से ऊपर की वापसी देखी।” गांगुली ने कहा, “आपको यहां सबकुछ मिल जाएगा। मैं आपको बता सकता हूं कि इस साल आईपीएल एक सफल रहा है चाहे वो रेटिंग के मामले में हो या खेल को देखने वालों की संख्या के मामले में।”टूर्नामेंट का लीग चरण इस सप्ताह समाप्त होने वाला है जबकि अगले सप्ताह प्लेऑफ खेला जाएगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को दुबई में होगा।gns