मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बोकारो – आधी आबादी को समाज में स्वालंबन और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अभियान के रूप में कार्य कर रहे सुकन्या समाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी के तत्वाधान में आज चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत आसन बनी गांव में सिलाई केंद्र का उद्घाटन केंद्र प्रभारी देवस्मिता गोस्वामी की नेतृत्व में संस्था के प्रमुख श्री अमल दास के द्वारा किया गया। इस क्रम में चास प्रखंड के सोलागडीह में केंद्र प्रभारी रविया खातून ,सोना बाद में संजीदा खातून एवं विस्थापित गांव पाचौरा एवं पिपराटांड़ में रईसा खातून की उपस्थिति में सिलाई केंद्र का उद्घाटन श्री दास के द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रशिक्षण प्रभारी निखत परवीन एवं क्षेत्रीय प्रभारी फुरकान अली के अलावे दर्जनों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बोकारो – सभी तम्बाकू उत्पाद के विपणन, भण्डारण, पैकिंग, प्रसंस्करण, सफाई, विनिर्माण करने वाले व्यापारियों को झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 के धारा 455 एवं उसकी अनुसूची 13 एवं 187 के अनुसार किसी भी परिसर में सभी तरह के तम्बाकू या तम्बाकू उत्पाद (सिगार, सिगरेट, बीड़ी एवं नसवार सहित) का विपणन, भण्डारण, पैकिंग, प्रसंस्करण, सफाई, विनिर्माण (किसी भी विधि द्वारा) बिना लाईसेन्स/अनुज्ञप्ति अथवा अनुमति के नहीं किया जाना है। उक्त बात की जानकारी अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि यदि काई व्यापारी/दुकानदार/व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 के अनुरूप दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही कहा कि सभी तरह के तम्बाकू या तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले व्यापारी/दुकानदार चास नगर निगम से लाइसेन्स/अनुज्ञप्ति अथवा अनुमति प्राप्त करके ही तम्बाकू उत्पाद की बिक्री कर सकता है। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चास नगर निगम के सभी तम्बाकू उत्पाद के थोक एवं खुदरा व्यापारियों को चास नगर निगम द्वारा सूचना प्रकाशित होने के 15 दिनों के अंदर चास नगर निगम से लाइसेन्स/अनुज्ञप्ति अथवा अनुमति लेने हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु कार्यालय के ईमेल ID- chasmunicipalcouncil@gmail.com के पर भी आवेदन दिया जा सकता है। साथ ही कहा कि चास नगर निगम द्वारा निर्धारित अवधि के उपरांत बिना लाइसेन्स/अनुज्ञप्ति अथवा अनुमतिके तम्बाकू उत्पाद विक्रेता के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है।
जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
06542-222111, 7091079710, 8406020237, 9693621237, 8969491237 हेल्पलाइन नंबरों पर करें कॉल
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी व समस्या साझा कर सकेंगे आमजन
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बोकारो – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग एवं तत्पर है । संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संबंधित गतिविधियों के ससमय अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर यह नियंत्रण कक्ष सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में संचालित किया जा रहा है। इन हेल्पलाइन नंबरों के जरिये आम लोग कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और प्रशासन से अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 06542-222111, 7091079710, 8406020237, 9693621237, 8969491237 है। यह नियंत्रण कक्ष 24×7 (दिन व रात्रि) काम कर रही है ।
शिविर आयोजन के लिए न्यूनतम 100 लोगों की उपस्थिति अनिवार्य
जिला प्रशासन ने टीकाकरण कार्य को सरल बनाने एवं आम लोगों की सहूलियत के लिए किया पहल
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बोकारो – अगर कोई निजी एवं सरकारी संस्था, व्यक्ति, क्लब एवं समिति अपने आसपास/ परिसर आदि में कोविड टीकाकरण शिविर (अभी 45 वर्ष से ऊपर के लिए एवं 01 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लिए ) का आयोजन करना चाहता है तो वह जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते है। बशर्ते टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए कम से कम 100* लोगों की उपस्थिति अनिवार्य होनी होगी। यानी आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण शिविर में संस्था/समिति/ व्यक्ति एवं क्लब को यह सुनिश्चित करना होगा उक्त शिविर में कम से कम 100 लोग टीका अवश्य लगाएं। यह संख्या बढ़ भी सकती है। जिला प्रशासन द्वारा निजी एवं सरकारी संस्थाओं/समिति एवं क्लब द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजन के समन्वय को ले डॉक्टर एन पी सिंह सदर अस्पताल बोकारो एवं जिला डाटा प्रबंधक बोकारो श्रीमती कंचन कुमारी को प्रतिनियुक्त किया है। आमजन इनसे संपर्क कर सकते है। इनका मोबाइल संख्या क्रमशः- 7909091003 एवं 8340268013 है।
■ कोविड-19 आपातकालीन डायल नंबर :-
★ जिला कंट्रोल रूम- 06542- 222111, 7091079710, 9693621237, 8406020237, 8969491237
★ झारखंड टोल फ्री नंबर – 104
★ रांची, रिम्स कॉल सेंटर – 0651-2542700
★ राष्ट्रीय कॉल सेंटर – 011- 23978046
मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की, कहा -सभी के द्वारा इसका अनुपालन किया जायेगा
कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लिया है यह निर्णय
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.रांची- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है। झारखण्ड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय। उक्त को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि दिनांक 22 अप्रैल को प्रातः 06ः00 बजे पूर्वा॰ से 29 अप्रैल के 06ः00 बजे पूर्वा॰ तक ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ का सभी के द्वारा अनुपालन किया जायेगा। जिससे कोविड 19 के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके। इसके निमित:-
1. आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी।
2. भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
3. कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।
4. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
5. कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
6. 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नही निकले।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 20ता.लखनऊ-प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल तथा महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने प्रदेशवासियों को वासन्तिक नवरात्रि एवं भगवान श्रीराम के पावन जन्मदिन रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मंत्रीगण ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जन्मदिन हम सभी एक नई प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करता है।सभी लोग वर्तमान समय की कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए राम नवमी के अवसर पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.प्रयागराज-जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी सोमवार को केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में फेविपिराविर की आपूर्ति के बारे में निर्णय लिया गया कि फेविपिराविर टेबलेट की 50 प्रतिशत आपूर्ति कोविड अस्पतालों को अनिवार्य रूप से की जायेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 50 प्रतिशत आपूर्ति चयनित मेडिकल स्टोरों को की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चयनित मेडिकल स्टोरों द्वारा फेविपिराविर दवा चिकित्सक के प्रेसिक्रब्शन पर ही विक्रय की जायेगी तथा उसका रिकार्ड भी रखा जायेगा। सम्बंधित मेडिकल स्टोर दवा का पूर्ण विवरण रखेंगे, मांगे जाने पर कितनी दवा की बिक्री की गयी, कितना स्टाॅक शेष है, इसकी सूचना उपलब्ध करायेंगे। औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या के अनुसार ही इस दवा की आपूर्ति की जायेगी।
बैठक में ड्रग निरीक्षक गोविंद गुप्ता ने बताया कि चुनिंदा मेडिकल स्टोरों को इस दवा की आपूर्ति की जायेंगी, जिनमें मुख्यतः अभिषेक एंड कम्पनी टैगोर टाउन, रिलेक्स मेडिकल स्टोर सोहबतियाबाग, सूचिता फार्मेंसी हासिमपुर रोड बालसन चैराहा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर सुलेमसराय, वाईडी बालसन केमिस्ट बालसन चैराहा, रामा केमिस्ट बालसन चैराहा, किंग केमिस्ट सिविल लाइंस, ललिता मेडिकल मीरापुर, देव एण्ड संस नार्थ मलाका, स्वरूपरानी है। बैठक में राना चावला अध्यक्ष प्रयाग केमिस्ट एण्ड ड्रग स्टोर एसोसिएशन फुटकर, परमबीर सिंह महामंत्री थोक विक्रेता, निखिल मलान, प्रवीण कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों के अलावा औषधि निरीक्षक गोविंद गुप्ता उपस्थित रहंे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.बोकारो – जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने सोमवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी को पत्र लिखकर वेजरीविजन के मांग को लेकर 6 मई को बीएसएल में 24 घण्टा की हड़ताल की नोटिस दिया है। मांग पत्र में 5 वर्ष वेजरीविजन की अवधि, 15% एम जी बी, 35% पर्क, एवं 9% पेंशन में अंशदान की मांग किया गया है। तथा अस्थायी मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये की मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय यूनियन के हड़ताल में प्रबन्धन को जब मजदूरों को भ्रमित करने के लिए जरूरत पड़ी थी तो सेंट्रल यूनियनों ने एक साथ एक मंच पर आकर 6 मई को हड़ताल पर जाने का घोषणा कर डाला। अब जब उस निश्चय को पूरा करने का समय आया है। तब वे तीन राह के राहगीर बन गये हैं। सी आई टू यू , एच एम एस, एटक 6 मई हड़ताल, बीएमएस 3 मई हड़ताल और इंटक मुखदर्शक बनकर तीन राह के राहगीर बने हुए हैं।उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनियन सिर्फ संघर्ष में जाने से आनाकानी ही नही कर रहे हैं। वे अपने संघर्ष के मांग पत्र से पांच वर्ष मे वेजरीविजन की अवधि को नहीं रखा है। मतलब प्रबन्धन के 10 वर्ष के वेजरीविजन की प्रस्ताव पर उनका मौन समर्थन। उन्होंने सेंट्रल यूनियनों से अपील किया है कि अपने 6 मई के हड़ताल के सामूहिक निश्चय पर अडिग रहें। नन एन जे सी एस मोर्चा उनके साथ खड़ा है। अब या वेजरीविजन होगा या 6 मई को हड़ताल होगा। उन्होंने कहा कि वेजरीविजन में देरी का सबसे बड़ा बाधक वेजबोर्ड की बैठक में रिटायर कर्मचारी का मजदूर प्रतिनिधि बनना है। प्रबन्धन को वेजबोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों के शामिल होने का नियम बनाना चाहिए।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.बोकारो – शीत बेलन शाला 1&2 मे क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एच. एम .एस) ने ठेका मजदूरो के शोषण के विरोध मे एक विराट आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन मे सैकड़ो मजदूरो ने भाग लिया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज सी.आर.एम 1&2 प्रबंधन मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँच चुका है। ECL जहां बीएसएल कर्मचारी पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है वहा भी वर्तमान मुख्य महाप्रबंधक एवम् परिचालन महाप्रबंधक ठेकेदार से सांठगांठ कर निविदा निकाल रहे है और पैसे का बंदरबांट धड़ल्ले से कर रहे है। सी.आर.एम 1&2 मे जहा पहले 73 क्रेन आपरेटर ठेका मजदूरो से काम लिया जाता था उसको घटकर 53 कर दिया गया है।उसमे से अधिकांश मजदूर हमारे युनियन के सदस्य है इसलिए किसी खास युनियन के दवाब मे मुख्य महाप्रबंधक और परिचालन महाप्रबंधक उन मजदूरो को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने सी.आर.एम. 1&2 प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत सरकार के दिशा – निर्देश के बावजूद अगर कोरोना संक्रमण काल मे किसी मजदूर को बाहर निकाला गया तो प्रबंधन अंजाम भुगताने के लिए तैयार रहे। अन्त मे उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से अपील किया कि 20 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता मेन गेट पर 4:30 बजे एकत्रित हो और वहा से रैली के रूप मे पास सेक्सन पहुंच कर वेज रिवीजन के समर्थन में 06 मई को आहुत सम्पूर्ण सेल के हड़ताल के लिए प्रबंधन को हड़ताल नोटिस दे। प्रदर्शन को श्री सिंह के अलावे पी के देव, शशिभूषण, लक्ष्मण सिंह, आर एल लाल, एस एन सिंह, पी. पी. भगत, पंकज कुमार, एस एन सिंह, भीष्म नारायण, अरूण कुमार, गौतम सिंह चौधरी, राजेश महतो ने संबोधित किया।