मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.वाराणसी-कोरोना वैश्विक महामारी के बीच डाक विभाग ने नागरिकों के लिए एक और अनूठी शुरुआत की है। घर बैठे कैश जमा करने की सुविधा के बारे में शायद ही कभी आपने सोचा होगा। लेकिन अब ये सच होने वाला है। अब किसी भी बैंक खाते में कैश जमा करने की सुविधा डाक विभाग ने देनी शुरू कर दी है। डाकिया के अतिरिक्त डाकघरों के काउंटर पर पहुँच कर भी कैश जमा कराया जा सकता है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। डाकिया आपके घर पहुँचकर मोबाइल के माध्यम से कुछ प्रकिया पूर्ण करायेगा और कैश डाकिया के हाथ में पहुंचते ही आपके द्वारा बताये गए खाते में क्रेडिट हो जायेगा। इसके लिए नकद भेजने वाले के पास बैंक एकाउंट होना जरूरी नहीं है, सिर्फ मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा घर बैठे किसी भी बैंक खाते से नकद निकालने की सुविधा पहले से ही दी जा रही है, लेकिन अब घर बैठे कैश जमा करने की सुविधा भी डाक विभाग ने आरम्भ कर दिया है। इस “डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर” सेवा के तहत ग्राहक को प्राप्तकर्ता के खाते का नंबर, आईएफएससी कोड व अपना मोबाइल नंबर बताकर कैश देना होगा। डाकिया अपने मोबाइल से तुंरत बताये गये खाते में रुपये ट्रांसफर करेगा तो ग्राहक के मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा। जिसे डाकिया से शेयर करना होगा। ओटीपी डालते ही खाते में बैलेंस क्रेडिट हो जायेगा और ग्राहक के मोबाइल पर एक और कंफर्म मैसेज पहुंच जायेगा।
महीने में अधिकतम एक लाख जमा।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर सेवा के तहत घर बैठे रुपये जमा करने पर कुछ शर्तें लागू हैं। जिसके तहत पैन कार्डधारक एक बार में ₹25,000, एक दिन में ₹ 49,999 और एक माह में अधिकतम एक लाख रुपये किसी भी बैंक खाते में नकद जमा करा सकते हैं। वहीं बिना पैनकार्ड वाले व्यक्ति द्वारा एक बार में ₹ 5,000 रू., एक दिन में ₹ 25,000 और एक माह में भी अधिकतम ₹ 25,000 घर बैठे किसी भी बैंक खाते में नकद जमा करा सकते हैं। इस सेवा के तहत न्यूनतम 100 रुपया जमा कराया जा सकता है।
ग्राहक से लिया जायेगा न्यूनतम शुल्क।
डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर सेवा का लाभ लेने के लिये नाम मात्र का शुल्क रखा गया है, जो न्यूनतम 10 ₹ या जमा की गयी धनराशि का एक फीसदी जो भी अधिक हो वह लिया जायेगा। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, इस सुविधा से लोगों को बैंकों में लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और किसी भी व्यक्ति के खाते में धन जमा करवाना संभव हो पायेगा। महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जनों, दुकानदार, प्रवासी श्रमिकों इत्यादि को इससे काफी सहूलियत मिलेगी। गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों तक डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क के चलते यह सुविधा हमेशा लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी।कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अब घर बैठे अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों और शहरों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए नकद पैसा भेजना भी बहुत आसान व सुरक्षित हो जाएगा।
मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 13 ता.वाराणसी-पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थानों व पुलिस चौकी में लागू बीट प्रणाली को सख्ती से लागू करने का निर्देश एडीजी बृजभूषण शर्मा ने दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मुख्य कार्य ही बीट पर निर्भर है। थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली मजबूत होने से वहां सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगेगा। समय रहते सूचना मिल जाने पर अपराध को रोका जा सकता है। इसके लिए बीट प्रणाली को मजबूत करना होगा। जनपद में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई बीट प्रणाली को लेकर बीट प्रभारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। बीते एक वर्ष में लापरवाही बरतने वाले 17 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है। अब लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी के साथ थानेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। बीट प्रणाली को इसलिए शुरू किया गया था कि सिपाही अपने क्षेत्र में रहने वाले जन मानस के अंदर सुरक्षा का विश्वास उत्पन्न कर सकें। इसके साथ ही आपराधिक गतिविधि, अपराधी, अवैध धंधे, गुंडागर्दी, वसूली व अन्य जानकारी अपने स्तर पर जुटा सकें और उस पर अंकुश लगा सकें। लेकिन, अब तक थानों पर पहुंची सूचनाओं के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बीट प्रणाली को लागू करने का मकसद था कि बीट प्रभारी अपने क्षेत्र में खोजी सूचनाएं लाएं और उस पर कार्रवाई करें। अभी तक इसको लेकर ढिलाई बरती गई है। बीट के सिपाही क्षेत्र के लोगों से बातचीत करके अपराधी व संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाएं और उन पर कार्रवाई कर कानून व्यवस्था को मजबूत करें।थाना क्षेत्रों में हो रहे अपराध को नियंत्रण करने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उस क्षेत्र को छोटे – छोटे इलाकों में बांट देते है। जिसे बीट कहा जाता है। इन बीट पर एक हेड कांस्टेबल के अंतर्गत दो कांस्टेबल ड्यूटी में तैनात रहते है। हर बीट में एक बीट रजिस्टर होता है जिसमें एरिया का मानचित्र , महत्वपूर्ण भवन , सड़क मार्ग , गली , बैंक , अस्पताल , होटल के साथ अपराधियों का व्योरा के साथ असहाय लोगों के बारें में जानकारी दर्ज होती है।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.वाराणसी-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बाबतपुर हवाई अड्डा से राष्ट्रपति सपरिवार हेलीकॉप्टर द्वारा डीएलडब्ल्यू के लिए प्रस्थान किये। यहां से ही वे तत्पश्चात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे तत्पश्चात दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 18ता.वाराणसी-अब जेल में बंद कैदियों को आधार में संशोधन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। डाक विभाग द्वारा अब जेल में भी कैदियों का आधार अपडेशन किया जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर कैंट प्रधान डाकघर, वाराणसी के डाककर्मियों ने शिवपुर स्थित केंद्रीय कारागार, वाराणसी में विशेष कैम्प करके कैदियों के आधार अपडेशन का कार्य किया। इस हेतु कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक ने डाक विभाग से अनुरोध किया था, जिसके आधार पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसकी स्वीकृति दी। वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर श्री राम मिलन ने बताया कि इस दौरान 237 कैदियों का आधार अपडेट किया गया। इससे जहाँ कैदियों को सहूलियत हुई, वहीं जेल प्रशासन को भी सुविधा मिली।
गौरतलब है कि वाराणसी परिक्षेत्र में जबसे कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल का पदभार संभाला है, तबसे डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और इससे लोगों को जोड़ने पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आधार नामांकन व अपडेशन को लेकर हर मंडल में समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को सहूलियत दी जा रही है। वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 136 आधार किट्स में से 132 सक्रिय हैं, जोकि 97 प्रतिशत के साथ पूरे उत्तर प्रदेश परिमंडल में द्वितीय स्थान पर है।सहायक निदेशक शम्भु राय ने बताया कि, पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में विशेष अभियान चलाकर इस साल जनवरी से 13 फरवरी तक 71,000 से ज्यादा लोगों का आधार इनरोलमेंट व अपडेशन का कार्य किया जा चुका है। इसमें 27,000 लोगों ने नया आधार बनवाया और 44,000 से ज्यादा लोगों ने आधार में संशोधन कराया।
डाकघरों में निःशुल्क बनते हैं आधार कार्ड-डाकघरों में नया आधार पूर्णतया नि:शुल्क बनाया जाता है। सिर्फ पुराने आधार में संशोधन हेतु ही शुल्क लगता है। इसमें डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु 50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु 100/- शुल्क देना होता हैI
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि समाज में बालिकाओं का स्थान अहम है। सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 1 लाख 75 हजार बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाये जा चुके हैं और 190 गाँवों को संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाया जा चुका है। श्री यादव ने कहा कि, इस योजना के आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक आयाम भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी।
वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सुमीत कुमार गाट ने कहा कि, किसी भी डाकघर में न्यूनतम 250 से दस साल तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये जमा किये जा सकते हैं। वहीं, वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर राम मिलन ने बताया कि, सुकन्या की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। सहायक निदेशक शम्भू राय ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.वाराणसी– रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के बलिया-फेफना स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण पैच कार्य के सम्बन्ध में 17 जनवरी, 2021 से प्री-नान इंटरलॉक कार्य एवं 27 से 30 जनवरी, 2021 तक नान-इंटरलॉक के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं गाड़ियों का नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– 03121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी 17 एवं 24 जनवरी, 2021 को निरस्त रहेगी।
– 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जनवरी, 2021 को निरस्त रहेगी।
– 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 25 से 30 जनवरी, 2021 तक निरस्त रहेगी।
– 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी 25 से 30 जनवरी, 2021 तक निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– सियालदह से 16 से 29 जनवरी, 2021 तक चलने वाली 03105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी छपरा जं0 पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
– बलिया से 17 से 30 जनवरी, 2021 तक चलने वाली 03106 बलिया-सियालदह विशेष गाड़ी छपरा से चलाई जायेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
– बलिया से 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी औंड़िहार जं. से चलाई जायेगी ।
मार्ग परिवर्तन-
– जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
– अमृतसर से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– अहमदाबाद से 15, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
– अमृतसर से 16, 18, 20, 23 एवं 25 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– सूरत से 18 एवं 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– गोरखपुर से 20, 23 एवं 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– छपरा से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– बलसाड से 23 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09051 बलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– दिल्ली से 24 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05116 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– कोलकता से 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी के रास्ते चलायी जायेगी।
– दुर्ग से 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– डा. अम्बेडकर नगर से 28 जनवरी, 2021 को चलने वाली 09305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
गाड़ियों का नियंत्रण-
– 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 जनवरी, 2021 को 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2021 को 105 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2021 को 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 29 जनवरी, 2021 को 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जनवरी, 2021 को 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2021 को 65 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.वाराणसी-अपर महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे अमित कुमार अग्रवाल अपने दो दिवसीय निरिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भटनी से औड़िहार रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों का विन्डो ट्रेलिंग निरिक्षण करते हुए वाराणसी पहुँचे । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर ३ वी.के.शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने वाराणसी जं० पर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे की संयुक्त क्रू लाबी का निरिक्षण किया । इस दौरान उन्होंने क्रू मनेजमेंट सिस्टम पर नियमानुसार गार्ड एवं लोको पायलटों साइनिंग आन एवं साइनिंग ऑफ का ब्योरा, माइलेज किमी,ब्रिथएनालिसिस, सक्षमता प्रमाणन एवं प्री मेडिकल जांचो का रिकार्ड देखा । इसके साथ ही उन्होंने संरक्षित कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने हेतु वाकी-टाकी, फाग सेफ डिवाइस एवं पटाखा सिग्नलों की गुड़वत्ता तथा उपलब्धता की समीक्षा की । इसके अतिरिक्त उन्होंने सी एम एस कन्सोल,क्लोज सर्किट कैमरों ,ब्रिथ एनालाइजर मशीन,लिनेन,झण्डी,सुरक्षा उपकरणों एवं स्पेसिफिक फ्यूल कंजम्प्शन आदि का गहन निरीक्षण किया एवं सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । इस दौरान अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने लाबी में गार्ड एवं लोको पायलट क्रू के विश्रामालय,मेडिटेशन रूम का भी निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को नियमानुसार समय से विश्राम, साप्ताहिक विश्राम, सुविधा पास, छुट्टियाँ एवं अन्य लाभ देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा प्रवीण कुमार,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सामान्य ए.के.सक्सेना उपस्थित थे ।
कल 15,जनवरी 2021 को अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारीयों के साथ माधोसिंह एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों एवं रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे । तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे ।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 7ता.वाराणसी-टीबी रोग के उन्मूलन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ डाक विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। डाकिया के माध्यम से टीबी मरीजों के बलगम के नमूने तेजी से स्वास्थ्य विभाग के लैब तक पहुंच रहे हैं, जिससे मरीजों के चिन्हीकरण और उनके त्वरित उपचार में भी तेजी आई है। इसके अलावा तमाम चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को 500 रूपये प्रतिमाह का भुगतान भी डीबीटी के माध्यम से उनके इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खातों में किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक ‘सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान’ (एसीएफ) चल रहा है, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर संदिग्ध टीबी मरीजों की खोज कर रहे हैं।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने की दिशा में संयुक्त पहल के तहत टी०बी० रोगियों के स्पुटम एवं अन्य सैम्पुल को डिजिगनेटेड माइक्रोस्कोपी सेंटर (डीएमसी) से पैकिंग कर डाक विभाग के माध्यम से जनपद के सम्बंधित सीबीनाट (कार्टेज बेस्ड न्यूक्लिकएसिड एम्प्लिफिकेशन टेस्ट) लैब/ कल्चर एण्ड डीएसटी (ड्रग सेंसिटिविटी टेस्टिंग) लैब तक पहुँचाया जाता है। दूरदराज़ के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से नमूनों को प्रयोगशाला तक 24 से 48 घंटे के भीतर डाकिये पहुँचाते हैं, ताकि इनकी शुद्धता बनी रहे। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में मई माह से अब तक 2458 नमूनों को एकत्र कर डाकिया टेस्टिंग लैब तक पहुँचा चुके हैं। वाराणसी मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर सुमीत कुमार गाट ने बताया कि वाराणसी जनपद में 31 जगहों से डाकिया इन नमूनों को एकत्र करते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों -लखनऊ,चंदौली आगरा, बदायूं और में ये पायलट प्रोजेक्ट 15 जुलाई, 2019 से आरम्भ हुआ, जो कि बाद में सभी जनपदों में 1 मई, 2020 से विस्तारित कर दिया गया। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के तत्कालीन निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. संतोष गुप्ता के साथ इस साझा पहल का शुभारम्भ किया था।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 4ता.वाराणसी-डाक टिकटों पर अब देश की रक्षा करने वाले नौजवानों की फोटो भी दिखेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की पहल पर डाक विभाग ने माई स्टैम्प के तहत सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर डाक टिकट रूप में प्रकाशित करने की पहल की है। वाराणसी में सौ से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के बुलंद चेहरे अब इन डाक टिकटों पर शोभायमान हो चुके हैं। विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में इन जवानों की तस्वीर माई स्टैम्प डाक टिकटों पर प्रकाशित की गई है। इसी क्रम में वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक राम मिलन और सहायक निदेशक शम्भु राय ने सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्रपाल सिंह को उनके फोटो वाली माई स्टैम्प भेंट की।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की माई स्टैम्प सेवा के तहत कुछ नियमों के अंतर्गत किसी भी जीवित व्यक्ति पर पर्सनलाइज़्ड डाक टिकट जारी किये जा सकते हैं। एक शीट में कुल 12 डाक टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। पाँच रुपए के डाक टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस हेतु सम्बंधित डाकघर में एक फार्म भरकर उसके साथ अपनी फोटो, पहचान पत्र और 300 रुपये जमा करने होते हैं। इसमें वेबकैम पर भी फोटो की सुविधा उपलब्ध है। वाराणसी जनपद में विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, धार्मिक और पर्यटन स्थली के रूप में वाराणसी की महत्ता को देखते हुए डाक विभाग ने “वाराणसी के घाट” थीम आधारित माई स्टैम्प शीट जारी की है, जिस पर वाराणसी के घाट और गंगा आरती की तस्वीर हैं। इनके साथ ही किसी की फोटो लगाकर पर्सनलाइज़्ड डाक टिकट जारी किये जाते हैं। सहायक निदेशक शम्भु राय ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न राशियों, फूलों, ताजमहल, शुभ विवाह, सालगिरह, बर्थडे से लेकर रिटायरमेंट तक की थीम पर ‘माई स्टैम्प’ के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.सोनभद्र- बृज भूषण अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद सोनभद्र के भ्रमण एवं निरीक्षण के पश्चात पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार मे समस्त राजपत्रित अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी । समीक्षा के दौरान एडीजी द्वारा जनपद में घटित अपराध भादवि/निरोधात्मक कार्यवाही का तुलनात्मक 03 वर्षीय अपराध के आकड़े, आबकारी अधिनियम, गोकशी/गोवंश तस्करी, गिरोहबद्ध अधिनियम/गैंगेस्टर अधिनियम के तहत गैंगेस्टर अपराधियों की सम्पत्ति जब्तीकरण, अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट तथा पंजीकृत कराये गये गैंगो का विवरण, हत्या, लूट, फिरौती हेतु अपहरण, पॉक्सो सहित बलात्कार, डकैती के अनावरण हेतु शेष अपराधों का विवरण, चैन स्नैचिंग/चोरी/वाहन चोरी एवं नकबजनी के अपराधों मे की गयी कार्यवाही, माननीय न्यायालय में दाखिला हेतु शेष आरोप-पत्रों को सम्बंधित न्यायालय में दाखिल कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही की विवरण, जनपद के 10-10 चिन्हित सक्रिय माफिया / संगठित अपराधी / गैंगेस्टर के विरुद्ध कार्यवाही का विवरण, महिलाओं के विरुद्ध पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण, जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान कृत कार्यवाही की समीक्षा, पॉक्सो अधिनियम, महिला एवं बाल अपराध के ऐसे मामले जो अंतिम बहस या निर्णय हेतु माननीय न्यायालय में लंबित हैं तथा महिला सम्बंधी अन्य वादों के निस्तारण सम्बंधी सूचनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये । वर्तमान समय में नोवेल कोरोना वायरस-2019 के संक्रमण से बचने हेतु गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारीगणों द्वारा मास्क धारण करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया गया एवं आवश्यकतानुसार सेनैटाइजर का प्रयोग भी किया गया । इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र सहित अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे । इसके उपरान्त एडीजी ने पुलिस कार्यालय में स्थापित महिला प्रकोष्ठ/विशेष जांच प्रकोष्ठ का मुआयना करते हुए सम्बंधित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।