मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.प्रयागराज-जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी सोमवार को केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में फेविपिराविर की आपूर्ति के बारे में निर्णय लिया गया कि फेविपिराविर टेबलेट की 50 प्रतिशत आपूर्ति कोविड अस्पतालों को अनिवार्य रूप से की जायेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 50 प्रतिशत आपूर्ति चयनित मेडिकल स्टोरों को की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चयनित मेडिकल स्टोरों द्वारा फेविपिराविर दवा चिकित्सक के प्रेसिक्रब्शन पर ही विक्रय की जायेगी तथा उसका रिकार्ड भी रखा जायेगा। सम्बंधित मेडिकल स्टोर दवा का पूर्ण विवरण रखेंगे, मांगे जाने पर कितनी दवा की बिक्री की गयी, कितना स्टाॅक शेष है, इसकी सूचना उपलब्ध करायेंगे। औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या के अनुसार ही इस दवा की आपूर्ति की जायेगी।
बैठक में ड्रग निरीक्षक गोविंद गुप्ता ने बताया कि चुनिंदा मेडिकल स्टोरों को इस दवा की आपूर्ति की जायेंगी, जिनमें मुख्यतः अभिषेक एंड कम्पनी टैगोर टाउन, रिलेक्स मेडिकल स्टोर सोहबतियाबाग, सूचिता फार्मेंसी हासिमपुर रोड बालसन चैराहा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर सुलेमसराय, वाईडी बालसन केमिस्ट बालसन चैराहा, रामा केमिस्ट बालसन चैराहा, किंग केमिस्ट सिविल लाइंस, ललिता मेडिकल मीरापुर, देव एण्ड संस नार्थ मलाका, स्वरूपरानी है। बैठक में राना चावला अध्यक्ष प्रयाग केमिस्ट एण्ड ड्रग स्टोर एसोसिएशन फुटकर, परमबीर सिंह महामंत्री थोक विक्रेता, निखिल मलान, प्रवीण कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों के अलावा औषधि निरीक्षक गोविंद गुप्ता उपस्थित रहंे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.सोनभद्र-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के वामपंथी दलों की संयुक्त बैठक दीप नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई।
बैठक में भाकपा, माकपा और माले के नेतागण उपस्थित रहे। वामदलों ने संयुक्त तौर पर पंचायत चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। वामपंथी नेताओं ने कहा कि केंद्र एवं अधिकांश राज्यों में सत्ता पर काबिज भाजपा अब पंचायतों के जरिए गांव की सत्ता पर कब्जा करना चाहतीं हैं। वाममोर्चा के नेताओं ने कहा कि नफ़रत फैला कर समाज को बांटने वाली भाजपा को हम हर हाल में हराने का काम करेंगे। वाममोर्चा के नेताओं ने बताया कि वामपंथी दल पंचायतों को “जनमुद्दों पर संघर्ष का मंच बनाओं” के नारे के साथ जिला पंचायत के चुनाव में उतरेंगे। बैठक में वामदलों ने संयुक्त तौर पर प्रत्याशियों की घोषणा की।
बैठक में प्रमुख रूप से माले के राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव, भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, माकपा के जिला सचिव कामरेड नंदलाल आर्या, माले के नेता कामरेड शंकर कोल , मोहम्मद कलीम व ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र-अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के 10 व्यक्तियों को गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थाना-चोपन क्षेत्र के गुरूहुल निवासी रमेश तिवारी पुत्र चिन्तामणी तिवारी, थाना-शक्तिनगर क्षेत्र के एम0क्यू0-74 एनसीएल खड़िया कालोनी निवासी सागर राजभर पुत्र हरिनारायण, थाना घोरावल क्षेत्र के घुवास कालोनी निवासी मनोज पुत्र नन्दलाल उर्फ तिवारी चमार, थाना-पन्नूगंज क्षेत्र के नरंगा निवासी चन्दन कुमार राव पुत्र राम विलास, थाना-बीजपुर क्षेत्र के पुनर्वास निवासी शहनवाज खॉ पुत्र स्व0 मंसूर खॉ, थाना-पन्नूगंज क्षेत्र के नरंगा निवासी बालेश्वर उर्फ दिनेश पुत्र सिद्धनाथ, थाना-राबर्ट्सगंज क्षेत्र के बुड़हर निवासी विशाल पाण्डेय पुत्र दरोगा उर्फ सनद पाण्डेय, थाना-राबर्ट्सगंज क्षेत्र के बन्तरा निवासी अरविन्द उर्फ बिन्दू पुत्र लवकुश, थाना-राबर्ट्सगंज क्षेत्र के सुकृत निवासी जोगी उर्फ बकरीदू पुत्र अख्तर अली, थाना-करमा क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई निवासी अशोक कोल पुत्र राजेन्द्र कोल को 6 महीने के लिए जिला बदर किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र-निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2021 के लिए महत्वपूर्ण व जिम्मेदार अधिकारी हैं। नामांकन से लेकर मतगणना यानी विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र मुहैया कराने तक की जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी की होती है। निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी निष्पक्ष रहने के साथ ही अपने कार्य एवं आचरण से भी निष्पक्ष दिखें। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, नाम निर्देशन पत्रों की जॉच, विधिमान नाम निर्देशित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन करना, नाम वापसी, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करने साथ चुनाव चिन्ह एलाट करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।
उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2021 के तैयारियों के सिलसिले में सोनभद्र जिले के सभी दसों विकास खण्डों के निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण में कहीं। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा है कि जिले के दसों विकास खण्ड स्तरो ंपर नामांकन के लिए मानक के अनुरूप बैरेकेटिंग, सेनिटाइजेशन, आवश्यक कागजात/प्रपत्रों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरा कर लें। नामांकन के समय कोशिश हो कि नामांकन करने वालों के पर्चों को भंलि-भॉति देखकर जमा किया जाय और कोशिश किया जाय कि अधिक से अधिक पर्चें वैध हों और ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को चुनाव का मौका मिले। उन्होंने कहा कि पर्चा जमा कराते समय तीन महत्वपूर्ण चीजों को अवश्यक देखा जाय, जिसमें नामांकन पत्र के साथ जमा जमानत राशि की रसीद, प्रस्तावक का उसी वार्ड में होना व अनुलग्नकों का सही होना जरूर देखा जाय। पर्चा जमा करते समय जो छोटी-मोटी कमी निगाह में आयें, उसे उम्मीदवार को बता दिया जाय कि नाम निर्देशन पत्रों के जॉच के समय उम्मीदवार अपने जरूरी कागजात को आसानी के साथ मुहैया करा सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का काफी महत्व है, जिसमें उम्मीदवारों को चुनाव का अवसर प्रदान करना राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए जमानत राशि 500 रूपये, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2 हजार, व जिला पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार जमानत की राशि है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिला वर्ग से नामांकन करने वालों की जमानत राशि आधी होगी। उन्होंने बताया कि जमानत की राशि, ट्रेजरी चलान के साथ ही ई-चालान की सुविधा हो गयी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के लिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी व दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। प्रशिक्षण से नयी ऊर्जा का संचार होता है, लिहाजा नई ऊर्जा के साथ लगकर कड़ी मेहनत व ईमानदारी का परिचय देते हुए चुनाव को सम्पन्न करायें।
सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव व्यवस्था में लगाये गये पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रोस्टर के तहत अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें। अनावश्यक रूप से चुनावी ड्यूटी से मुक्त रहने के लिए पैरवी न करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से जो ड्यूटी करने में असमर्थ होंगेंं, उनकी ड्यूटी गठित स्वास्थ्य टीम के रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटी से मुक्त करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने दायित्वबोध कराते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है। सरकारी नौकरी के वेतन मिलने के साथ ही चुनावी ड्यूटी का मानदेय अलग से भी दिया जाता है। सभी के सहयोग से चुनाव जैसा बड़ा कार्य टीम भावना के साथ सम्पन्न होता है, लिहाजा पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारीगण अपने चुनावी ड्यूटी को निभायें। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी ठीक-ठाक होने की स्थिति में अनावश्यक रूप से चुनाव ड्यूटी से मुक्त रहने के लिए पैरवी करेंगें, तो उन्हें विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि जो ड्यूटी करने में असमर्थ हैं, उनकी ड्यूटी मेडिकल जॉच टीम की संस्तुति पर प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारीके स्तर से जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही अग्रेत्तर कार्यवाही हो सकेगी।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.ओबरा(सोनभद्र) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सोनभद्र के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रविवार की देर सायं नगर के वीआईपी रोड स्थित एक प्रेक्षागृह में कुशल पूर्वक सम्पन्न हुई।बैठक में संगठन के विस्तार व कार्यशैलियों की समीक्षा के साथ साथ आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहें वरिष्ठ पत्रकार जिला संरक्षक सतीश भाटिया ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए पत्रकारों को जागरुक और एकजुट होने का आवाहन किया।वही वरिष्ठ पत्रकार केएन सिंह व भोला नाथ दूबे ने लोकतंत्र में मीडिया और उसके कार्य प्रणाली पर चर्चा की। पत्रकार प्रेम दत्त राय, संजय यादव,रंगेश सिंह,सुरेन्द्र सिंह,दीनानाथ शर्मा ने संगठन की मजबूती पर सामूहिक विचार प्रस्तुत करते हुए कोरोना महामारी में बचाव के साथ कार्य करने की रणनीति बनाई।महासंघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित पत्रकार बन्धुवों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया और आगामी विश्व हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की मंत्रणा की।बैठक के दौरान पत्रकार बन्धुवों को महासंघ का परिचय पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मचारी दूबे एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के विज्ञापन हेड वाराणसी मनीष श्रीवास्तव के देहावसान पर पत्रकार बन्धुवों ने उनकी आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर पत्रकार राकेश अग्रहरी,उत्तम सिंह,अभिषेक पाण्डेय,अशोक कुमार चौबे,कृपा शंकर पाण्डेय,महेश अग्रहरी,हरि ओम विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार बन्धु उपस्थित रहें। बैठक का सफल संचालन पत्रकार कमाल अहमद ने किया।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 12ता.सोनभद्र-कोविड-19 महामारी से बचाव सम्बन्धित विशेष टीकाकरण उत्सव के तहत प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया और कोरोना संक्रमण के सभी कारगर कदम उठाते हुए मानव कल्याण के लिए टीम भावना से काम करने का आह्वान किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बासंतिक नवरात्रि व रमजान की मुबारकबाद प्रदेश वासियों को दी। उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा देश जीतेगा। 11 अप्रैल, 2021 को महात्मा ज्योतिबा गोविन्दराव फूले जी की जयंती से लेकर 14 अप्रैल, 2021 डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी जयंती तक पूरे देश में प्रधानमंत्री की आह्वान पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नगर निकायों से सीधा संवाद आज किया जा रहा है और सभी से सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारत की लड़ाई में यूपी की अहम् भूमिका है। यह चुनौती सरकार के साथ ही आम नागरिकों के मानव कल्याण की लड़ाई है। इसमें सबकी सक्रियता जरूरी है। मानव सेवा करते हुए कोविड एक्ट का पालन करें। उन्होंने कहा कि बासंतिक नवरात्रि व रमजान के कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचना है। भीड़-भाड़ न होने दें, जिला प्रशासन को मदद की जरूरत है। पंचायत चुनाव में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाय। उन्होंने सरकार द्वारा कोरोना संकमण से बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान व चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्य को और बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा व मानव कल्याण सर्वोपरि है, इसलिए स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए मानव सेवा किया जाय।
सोनभद्र एनआईसी में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के सीधे संवाद में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, चेयरमैन राबर्ट्सगंज बीरेन्द्र जायसवाल, चेयरमैन दुद्धी राजकुमार अग्रहरी, चेयनमैन ओबरा प्रान मति, एनआईसी अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 12ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण का चैन तोड़ने के निमित्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि हर हाल में जन स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। एम्बुलेन्स की टाईमिंग रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय। बिलम्ब की वजह से शासन स्तर से पेनाल्टी रिपोर्ट को भी प्रस्तुत किया जाय। सभी कोविड एल-1 अस्पतालों को सक्रिय रखा जाय और जितने संसाधन बढ़ सकते हैं, उन्हें भी तैयार करके रखा जाय। एल-1 के साथ ही एल-2 अस्पतालों के बेडों को बढ़ाया जाय। मेडिकल टीम तैयार रखी जाय और कोरोना बचाव के टीकाकरण के विशेष अभियान यानी 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीका उत्सव के तहत ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का टीकाकरण किया जाय। आरबीएस के टीमों को तैयार रखा जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बचाव के टीकाकरण का प्रचार-प्रसार भी किया जाय। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी की तरफ से कोविड संक्रमण से बचाव सम्बन्धी टीकाकरण प्रचार-प्रसार अभियान को भी कलेक्ट्रेट रवाना किया और कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में निवास करने वाले 45 वर्ष से अधिका आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण कराया जाय। जिलाधिकारी ने जिले में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या के चैन को तोड़ने के निमित्त जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा औद्योगिक इकाईयों में काम करने वाले कर्मियों पर ध्यान रखा जाय और बाहर से आने वाले कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा कोरोना की जॉच कराने के बाद निगेटिव पाये जाने पर ही ड्यूटी पर जाने दिया जाय। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयां अपने-अपने अस्पतालों में स्थापित कोविड अस्पताल एल-1 की व्यवस्थाओं को बेहतर बनायें और बेडों की संख्या भी बढ़ायें। उन्होंने कहा कि संक्रमित होने वाले मरीजों का कान्ट्रैक्ट टेस्टिंग 20 से अधिक किया जाय और संक्रमण से बचाव के सभी कारगर कदम उठायें जाय। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ.बी.के.अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 12ता.सोनभद्र-राज्य निर्वाचन अयोग के दिशा-निर्देशों को प्रशिक्षण में आत्मसात करते हुए पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाय। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पीठीसीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के दौरान निष्पक्ष रहने के साथ ही अपने कार्य एवं आचरण से निष्पक्ष दिखें भी। उ्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकरी किसी की मेहमान नवाजी न कबूल करें। प्राथमिक स्कूलों मेंं स्थापित मतदान केन्द्रों पर व अन्य स्थानों पर बेशिक शिक्षा विभाग के रसोईयों द्वारा भोजन पकवाया जायेगा और भोजन की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर होगी। प्रशिक्षण से एक नई ऊर्जा का संचार होता है, लिहाजा हर बतायी जा रही बातों को ध्यान से सुनें। सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के साथ ही बैलेट बाक्स के तकनीकी प्रशिक्षण को भी पूरी ध्यान से प्राप्त करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का परिचय दें।
उक्त बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को सम्बोधित करते हुए कहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये जा रहे प्रशिक्षण के गुणवत्ता के बारे में सीधा रू-बरू होकर जाना और चुनाव से जुड़ें प्रशिक्षण का और बेहतर तरीके से देने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों का आह्वान करते हुए हौसला अफजाई की और कहा कि चुनाव एक चुनौती पूर्ण कार्य है, जिसे बड़े ही आसानी से कठोर परिश्रम और ईमानदारी के साथ किया जाता है। चुनाव से जुड़ें कार्मिकगण निष्पक्ष रहने के साथ ही कार्य एवं आचरण से निष्पक्ष दिखें भी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ही किसी कार्यक्रम के सफलता की कुंजी होती है, लिहाजा चुनाव के चुनौती पूर्ण कार्य को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए ईमानदारी व लगन के साथ सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि चुनाव से लोकतंत्र मजबूत होता है, लिहाजा लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए सभी अपने दायित्वों को मजबूती के साथ निभाना होगा। जिलाधिकारी ने कार्मिकों का आह्वान किया कि चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखें। मास्क व सेनिटाइजर के इस्तेमाल करने के साथ ही साबुन, पानी से अपने हाथों से बार-बार धोते रहें और नागरिकों को भी कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी व मतदान प्रक्रिया के दौरान चुनाव प्रशासन की तरफ से सेनिटाइजर, मास्क आदि की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। जागरूकता ही बचाव है, लिहाजा जागरूक रहकर कोरोना संक्रमण से बचते हुए चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करायें।प्रशिक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह के अलावा जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगणों ने विस्तार से जानकारी दी।
सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव व्यवस्था में लगाये गये पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रोस्टर के तहत अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें। अनावश्यक रूप से चुनावी ड्यूटी से मुक्त रहने के लिए पैरवी न करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से जो ड्यूटी करने में असमर्थ होंगेंं, उनकी ड्यूटी गठित स्वास्थ्य टीम के रिपोर्ट के आधार पर ड्यूटी से मुक्त करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने दायित्वबोध कराते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है। सरकारी नौकरी के वेतन मिलने के साथ ही चुनावी ड्यूटी का मानदेय अलग से भी दिया जाता है। सभी के सहयोग से चुनाव जैसा बड़ा कार्य टीम भावना के साथ सम्पन्न होता है, लिहाजा पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारीगण अपने चुनावी ड्यूटी को निभायें। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी ठीक-ठाक होने की स्थिति में अनावश्यक रूप से चुनाव ड्यूटी से मुक्त रहने के लिए पैरवी करेंगें, तो उन्हें विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि जो ड्यूटी करने में असमर्थ हैं, उनकी ड्यूटी मेडिकल जॉच टीम की संस्तुति पर प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारीके स्तर से जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही अग्रेत्तर कार्यवाही हो सकेगी।
मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 12ता.सोनभद्र-सूचना विभाग के नेसार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जमानत राशि जमा करने की आनलाईन चालान से भी हो गयी है। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 हेतु जमानत राशि पोर्टल के माध्यम से भी आनलाइन जमा किया जा सकता है। जमानत राशि जमा करने के लिए स्टेट बैंक की राजकीय शाखा में लाइन लगाने की आवश्यकता नही। इसके लिए वित्त विभाग के पोर्टल rajkosh.up.nic.in पर ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य की जमानत राशि नेट बैकिंग, डेविट या क्रेडिट कार्ड द्वारा जमा कर सकते है।
जमानत राशि जमा करने के लिए पहले –
1- https://rojkosh.up.nic.in/पोर्टल पर जाये
2- Home Page पर Pay Without Registration को क्लिक करें
3- Deposit Period को Annual ही रहने दें
4- Department : PCV-8443-8443. सिविल जमा पंचायत चुनाव को select करें
5- Select Division :अपना viuk division/ जिला को selectकरें।
6- Treasury :अपना कोषागार/@treasury select करे
7- Depostior Name, Address अर्थात प्रत्याशी का नाम व पता भरे
8-Amount : Challan राशि भरें।
9- Total of Heads को क्लिक करें।
10- Verify Captcha कोड को भरें।
11- Submit को क्लिक करें।
12- नये पेज पर भरी हुई जानकारी/डाटा को चेक करें और Proceed With Net-Payment को क्लिक करें
13- पेमेंन्ट मोड सेलेक्ट करके पेमेंट करें और चालान प्रिंन्ट करें लें। चालान के ऊपर Acknowledgement/ Challan लिखा होना चाहिए। उपरोक्तनुसार पेमेंट पूरा होने के बाद चालान की प्रिन्ट जरूर निकालें। इसे नामांकन के दिन जमा करना होगा।