बीएसएल प्रबंधन की निति के विरोध में किम्स करेगी 2 जून को विरोध प्रदर्शन
मीडिया हाउस 28 ताo बोकारो – एचएमएस से संबद्ध क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ 19 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 2 अगस्त को पास सेक्शन के समीप जवाब दो, आक्रोश प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी किम्स महामंत्री सह एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह ने दी।उन्होंने कहा कि बीएसएल में 900 करोड़ रूपए का सिंटर प्लांट का विस्तारीकरण, 60 हजार करोड़ से सीआरएम 3 का विस्तार, और 8 नम्बर बैटरी 400 करोड़ रूपए खर्च कर विस्तार किया गया। आज बीएसएल के सभी प्रोजेक्ट अधर में पड़े है। तीसरा मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब जेपी-सेल सीमेंट ज्वाइंट वेंचर में खुला था। तब उस प्लांट को 400 रूपए प्रति टन ब्लास्ट फर्नेस का स्लेग दिया जाता था। वर्तमान समय में सेल और जेपी दोनों का 100 प्रतिशत शेयर डायमिया कंपनी ने खरीद लिया। इसके बावजूद आज भी उस फैक्ट्री को 400 रूपए प्रति टन ही स्लैग दिया जा रहा है। जबकि खुले बाजार में स्लैग की कीमत 1600 रूपए टन दे रहे है। इतनी बेहरबानी डायलमिया सीमेंट फैक्ट्री पर बीएसएल प्रबंधन क्यों कर रहा? उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष करीब 1500 करोड़ रूपए बीएसएल ने डालमिया फैक्ट्री को अनुदान के रूप में दे रही है। जबकि उसने अपने सीमेंट के दाम को कम तक नहीं किया है। उन्होंने डालमिया कंपनी पर आरोप लगाया कि वह बीएसएल के स्लैग से अपना प्रोडक्शन तो करता ही हैं, साथ ही उस स्लैग को बड़ी-बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचकर मुनाफा कमा रहा है। उन्होंने कहा कि सेल कर्मचारियों का वेज रिविजन और लिव इनकैशमेंट 2017 से लंबित है। जब यूनियन सेल प्रबंधन से इनकी मांग करती है, तो जवाब मिलता है कि फंड नहीं है।उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन यह जानना चाहती है कि 70 हजार करोड़ रूपए से सेल का विस्तारीकरण किया गया। जिसमें सेल सिर्फ आधा मिलियन टन उत्पादन बढ़ा पाया। वहीं निजी कंपनी जिंदल और टाटा सिर्फ 50 हजार करोड़ रूपए में 8 मिलियन टन अधिक उत्पादन कर रहे है। इससे साफ पता चलता है कि सेल में कितना भ्रष्टाचार है।उक्त सभी मुद्दों के विरोध में हमारी यूनियन आगामी दो अगस्त को आंदोलन करेगी। प्रेसवार्ता में आरके सिंह, रमेश राय, शंभू,देव कुमार, संतोष रजक, अमरजीत सिंह, अरूण कुमार, अमर बोराल, दुर्गेश कुमार, अखिलेश सिंह,मो. इरफान, रामलाल, एससी कुंभकार, अनिल तिवारी, संजय कुमार सुमन, रमेश कुमार, शशि भूषण, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह,सहित कई लोग उपस्थित थे।