अग्निपीड़ित परिवारों दिया गया चेक

प्रखंड के दो
अग्निपीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन ने सरकारी सहायता के रूप में अलग-
अलग चेक दिया है।सीओ राजीव कुमार ने बताया परसौनी पंचायत के अग्निपीड़ित परिवार रामाज्ञा महतो की पत्नी रामदुलारी देवी व पचटकी यदु पंचायत के जमालुदीन मंसूरी को क्रमशः 9 हजार 8 सौ रुपये का अलग-अलग चेक दिया गया है।सीओ ने बताया कि आवासीय अग्नि कांड के मामले में ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है,गैर आवासीय को सहायता उपलब्ध करवाने का कोई प्रावधान नहीं है।चेक वितरण के मौके पर पचटकी यदु के मुखिया अजित कुमार भी उपस्थित थे।फोटो-अग्निपीड़ित परिवार को चेक देते सीओ व मुखिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे