अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मिली बड़ी सफलत

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 11ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 9 अभियुक्त एवं 1 नफर अभियुक्ता को 2 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत रुपया 2 करोड़, 20 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 1 नफर अभियुक्त फरार हो गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 67/2023 धारा 8/21 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । फरार अभियुक्त की तलाश टीम बनाकर की जा रही है ।
मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज घोरावल रोड़ पर स्थित देवपठिया के हाते से 9 पुरुष व 1 महिला को पकड़ा गया तथा मौके से 1 नफर अभियुक्त फरार हो गया । पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में कुल 2 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग दो करोड़ बीस लाख रुपये) बरामद किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, हम लोग हेरोइन के तस्कर व विक्रेता है । हिरोईन की बड़ी खेप हम लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है । आज इसी चार पहिया वाहन से गोपाल उर्फ विमल राम उपरोक्त लखनऊ से हिरोईन लेकर आया है, जिसे हम सभी अपने विक्रय क्षमता के अनुसार आपस में बाटकर लेकर जाने वाले थे कि पकड़ लिये गये ।

नवचयनित 85 लेखपालों के नियुक्ति पत्र का वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *