आरएसपी जिला मीडिया प्रभारी बने राकेश मिश्रा, साथियों ने किया स्वागत

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 20ता.बेतिया। आज बेतिया जिले के पूर्व पत्रकार और समाज सेवी राकेश मिश्रा को राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी में जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जिसको लेकर संस्था के सदस्यों ने राकेश मिश्रा को माला पहनाकर कर मिठाई खिलाते हुए खुशी जताई। राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के प्रदेश महासचिव मोनू ठाकुर, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह और आरएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष राकेश मिश्रा काफी समय से पार्टी में निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। इसके प्रतिफल के रूप में आरएसपी ने ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। राकेश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी से प्रत्यक्ष रूप में जुड़ना गर्व की बात है। मैं इस महत्वपूर्ण दायित्व को देने के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके गुप्ता, छात्र प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव मोनू ठाकुर और समस्त आरएसपी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा।