आश्रम खादी ग्रामोद्योग भवन छत नवीनीकरण कार्य का एशिया मुख्य मैन्युफैक्चर अधिकारी, संजीव सूद द्वारा हुआ उद्दघाटन

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 12ता.म्योरपुर(सोनभद्र) बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में लोगों को रोजगार के साथ उपभोक्ता को शुध्द खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इसके लिए 1970 के दसक में स्व. प्रेमभाई द्वारा खादी ग्रामोद्योग उत्पादन केंद्र बनाया गया था। वर्तमान समय में भवन का छत खराब होने से रिपेयर की आवश्यकता महसूस हुआ। आज कार्य में सहयोग करते हुए बिड़ला कार्बन के एशिया कंट्री प्रमुख संजीव सूद व रेनुकूट यूनिट प्रमुख वरूण सब्बरवाल ने फीता काटकर व नारीयल फोड़कर विधिवत उद्दघाटन किया। इससे पहले सभी आगन्तुक मेहमानों को आश्रम मुखिया शुभा प्रेम ने गुलदस्ता व अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश पाण्डेय, जय कोकाटे एच आर, मनिष श्रीवास्तव, निवेदिता बनर्जी व डांoविभा प्रेम,लाल बहादुर, शिवशरण सिंह, देवनाथ, सहित दर्जनाें प्रतिभागी व विद्यार्थी शामिल रहे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे