इजराइल, जापान एवं जर्मनी में रोजगार के अवसर

मीडिया हाउस ओबरा/सोनभद्र-जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि वर्तमान में इजराइल, जापान एवं जर्मनी में नर्सिंग, केयर गिवर, पेसेन्ट केयर एवं केयर टेकर के लिए रिक्तियां निकली हैं। इसमें नर्सिंग डिप्लोमा योग्यताधारी पुरूष व महिला पात्र होंगे। उन्होंने बताया है कि इजराइल में केयर गिवर एवं पेसेन्ट केयर के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गई हैं। यहाँ 5000 पद हैं और वेतन 131818 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। जापान में केयर गिवर एवं केयर टेकर के पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा वाले पुरुष व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। 20 से 27 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। यहाँ 50 पद हैं। 116976 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। जर्मनी में सहायक नर्स की रिक्तियों हैं। इसमें नर्सिंग डिप्लोमा के साथ आयु सीमा 24 से 40 वर्ष निर्धारित है। पदों की संख्या 250 है। वेतन 229925 रूपये प्रतिमाह मिलेगा। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 155330 पर कार्य के शर्त व पात्रता की जानकारी ले सकते है। जिला सेवायोजन कार्यालय, लोढी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में संपर्क कर सकते है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *