एआईआरएफ के सभी एफिलेटेड यूनियन मना रहे हैं शताब्दी समारोह
भारतीय रेल का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन है एआईआरएफ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 24ता॰धनबाद। धनबाद,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में आज दोपहर 12:00 बजे ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का शताब्दी समारोह के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसके तहत यूनियन कार्यालय को लाइट और फूलों से सजाया गया और शाखा अध्यक्ष एन के खवास के साथ मिलकर उपस्थित रेल कर्मचारियों ने एआईआरएफ लिखा हुआ केक काटकर शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया,फिर बारी बारी से ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कर्मचारी हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालें,आपको बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के स्थापना 24 अप्रैल 1924 को हुआ था,आज 99 वर्ष पूरा करते हुए 100 वर्ष में प्रवेश किये,आज एआईआरएफ के सभी एफिलेटेड यूनियन के शाखा में शताब्दी समारोह का आयोजन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में एनके खावस,आर के सिंह, एके दास,परमेश्वर कुमार,सुदर्शन महतो,शिवा दास,प्रभाकर कुमार, कौशलेंद्र कुमार,रवि रोशन,मनोज कुमार तिवारी,सन्नी श्रीवास्तव,इंद्रजीत प्रजापति,और अमित कुमार उपस्थित थे।