एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प में अनेक किस्म की रचनात्मक गतिविधियां हुई सम्पन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी l जवाहर नवोदय विद्यालय, पीपराकोठी में विगत दिनों से स्थानीय 25 बिहार बटालियन एन.सी.सी. के निर्देशन में चल रहे राष्ट्रीय महत्व के”एक भारत:श्रेष्ठ भारत”कैंप में अनेक किस्म की रचनात्मक गतिविधियां संपन्न हुईं l जिसमें बिहार, झारखंड और उड़ीसा से आए हुए कैडेटों ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कैंप जीवन को जीवंत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।इस संदर्भ में कैडेटों ने रंगोली का निर्माण किया,अपने अपने पर्व त्योहारों में पहने जाने वाले विशिष्ट पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी की । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहार,झारखंड और उड़ीसा राज्यों की बांकी झांकी प्रस्तुत करने में कैडेट्स सफल रहे l और भारतवर्ष की विविधता में एकता की संस्कृति को रुपायित किया। इंटर ग्रुप एक्सटेंपोर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्विज कंपीटिशन भी हुआ और इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स कंपीटिशन भी संपन्न हुआ। वहीं आर. एल. एस.वाई.कॉलेज बेतिया के प्राचार्य डॉ .राजेश्वर प्रसाद द्वारा कैडेटों का उन्मुखी – करण भी किया गया और उन्हें सफलता के बेहतरीन टिप्स दिए गए।एकल गायन प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। कैंप के कैडेटों के बीच पब्लिक स्पीकिंग कंपीटिशन का भी आयोजन हुआ। कैडेटों की लिए आज वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी मुख्य आकर्षण का रहा। धीरे धीरे कैंप अब समापन की ओर अग्रसर है l संध्या 06.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरु होगी जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करनेवाली टीमें भागीदारी करेंगी।कैंप को अपेक्षित सफलता प्रदान करने में एन.सी.सी.ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर सह कैंप कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलकमल (सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेडल)की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन (डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।

बिहार में अपराधियों का तांडव, 24 घंटे में 6 बड़ी वारदात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *