ओबरा पुलिस द्वारा 3 लोगो के कब्जे से कुल 87 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद, 3 कुण्टल लहन किया गया नष्ट

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 12ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी अभियान के क्रम में दिनांक 12.04.2023 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तगण के कब्जे से 87 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 3 कुण्टल लहन नष्ट किया गया, 3 शराब की भट्टिया तोड़ी गयी । भट्टी संचालको/शराब बनाने वाले 1. शिव शंकर पुत्र चन्द्रदेव, निवासी-सांई मंदिर, थाना ओबरा , जनपद सोनभद्र के कब्जे से 19 लीटर 2. राजकुमार पुत्र स्व0 विनोद, निवासी- सेक्टर-04 सांई मंदिर के पास थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 38 लीटर 3. सुनील पुत्र राजेन्द्र, निवासी- सेक्टर-04 सांई मंदिर के पास थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 30 लीटर देशी शराब को बरामद कर गिरफ्तारी की गयी । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-88/2023 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गयी ।