ओबरा सी तापीय परियोजना का प्रभारी मंत्री जी ने किया निरीक्षण

17
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Media House सोनभद्र- जनपद के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री  संजीव गोंड,जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कल शनिवार को ओबरा सी तापीय परियोजना का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विद्युत उत्पादन निरंतर बनाए रखा जाए, जिससे कि जनमानस को विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे हैं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन की क्षमता को बनाए रखना है, इस दौरान ओबरा सी तापीय परियोजना के महाप्रबंधक आर0के0 अग्रवाल ने मंत्री को अवगत कराया की ओबरा सी की एक इकाई से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। दूसरी इकाई से भी विद्युत उत्पादन हेतु कार्रवाई चल रही है, शीघ्र ही दूसरी इकाई से भी विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा, ओबरा D की दो यूनिट लगाने की प्रक्रिया चल रही है इस मौके पर एस0के0 सिंह, इंजीनियर राजकुमार, देवेश गुप्ता दिवाकर स्वरूप, एस0के0 राय सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

हज यात्रा हेतु आनलाईन आवेदन प्रारम्भ, इच्छुक हज यात्री आवेदन कर सकते है