कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक भावना झा की गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 26ता.सीतामढ़ी। आने के दौरान सैदपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर थुम्मा के करीब की घटना, मौके पर जिला के कांग्रेसजनों ने पहुंच कर प्राथमिक उपचार के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया। जहां जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पहुंच कर पूर्व विधायक भावना झा, उनके घायल ड्राइवर और स्टाफ का हाल चाल जाना एवं चिकित्सकों को समुचित इलाज का निर्देश दिया।.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे









