कानून व्यवस्था को लेकर-राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन कम्युनिस्ट पार्टी ने जिलाधिकारी को सौपा

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है! जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 20ता.सोनभद्र-भाकपा, माकपा, माले (संयुक्त वाम दल -सोनभद्र) के द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जहां कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है न्यायपालिका की स्वायत्ता खतरे में है प्रदेश में अपराध बढे हैं पुलिस की अभिरक्षा में हत्याएं तक हो रही हैं पुलिस और अपराधी दोनों निरंकुश है, विगत 15 अप्रैल 2023 की रात प्रयागराज में पुलिस हिरासत में जिस तरह से दो लोगों की गोली मार कर हत्या की गयी उसने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है ।वारदात के समय मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा हमलावरों के विरुद्ध कोई भी प्रतिक्रिया नहीं की गयी और हमलावर बेख़ौफ़ होकर हत्या करने में सफल हुए हत्यारों ने हत्या करने के बाद जो नारे लगाये और सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों द्वारा इस अपराधिक घटना के बाद जो बयान दिए जा रहे हैं, उससे सांप्रदायिक नफरत पैदा करने की कोशिश स्पष्ट नजर आ रही है। इससे पहले बलिया में एक छात्र नेता को गुंडों ने दौड़ा.दौड़ा कर मार डाला किन्तु पुलिसे द्वारा अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी फर्जी एनकाउंटर द्वारा आरोपितों की पुलिस द्वारा हत्या की घटनाएँ हो रही हैं । देश की चर्चित मीडिया “इन्डियन एक्सप्रेस” की रिपोर्टों के अनुसार प्रदेश की पुलिस द्वारा अब तक 183 एनकाउंटर किये जा चुके है योगी सरकार न्यायपालिका को दरकिनार कर खुद ही दंड दे रही है , अपने बयानों में मुख्यमंत्री जी इस बात को साबित भी करते हैं। कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ कमजोर वर्गों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हमले और उनका उत्पीडन लगातार बढ़ रहा है जिसकी खबरें समाचार.पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं , सूबे में पुलिस थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं वहां पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं होती है। ज्ञापन देते वक्त भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, माकपा के जिला सचिव कामरेड नंदलाल आर्या, माले के जिला सचिव कामरेड सुरेश कोल, भाकपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड अमरनाथ सूर्य, कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता, कामरेड बाबू लाल भारती,कामरेड पुरुषोत्तम, कामरेड हनुमान प्रसाद व नौजवान सभा के नेता कामरेड दिनेश्वर वर्मा आदि प्रमुख कम्युनिस्ट नेतागण उपस्थित रहे ।

शीतलहर एवं घने कोहरे के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां ससमय करें पूर्ण-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *