रांची, कुडू, विंढमगंज एक्सप्रेस हाईवे के शिलान्यास से संबंधित मुद्दे पर चर्चा, केंद्रीय परिवहन से मिले सांसद संजय सेठ

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.रांची-सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के क्रम में सांसद संजय सेठ ने उन्हें रांची में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की गति प्रगति से संबंधित विषय से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि 1 साल के अंदर उसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस दौरान सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री से 3 हजार करोड़ की लागत वाले ओरमांझी, गोला, बोकारो तक बनने वाले एक्सप्रेस हाईवे और 3 हजार करोड़ की लागत वाले रांची, कुडू, विंढमगंज एक्सप्रेस हाईवे के शिलान्यास से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की।
इन दोनों ही परियोजनाओं की लागत 3-3 हजार करोड़ रुपए है। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को बताया कि अगले महीने इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास होगा। इसके अलावा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवलटाड़ में सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अगले महीने इस कार्य का भी शिलान्यास कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांसद ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ही चांडिल में प्रस्तावित निर्माणाधीन अंडरपास से पित्तकी रेलवे फाटक तक 4 किलोमीटर नए बाईपास के निर्माण और चांडिल गोल चक्कर एनएच32 से पित्तकी फाटक तक सड़क मरम्मत कार्य के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय मंत्री ने इन दोनों ही योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन किए जाने पर अपनी सहमति जताई। सांसद श्री सेठ ने मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि केंद्रीय मंत्री ने रांची लोकसभा क्षेत्र को कई सौगातें हैं। अगले महीने 6000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। बहुत जल्द ही यहां अन्य कई नई योजनाओं पर भी काम शुरू होगा।

जदयू के राज्यसभा सांसद सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को बोकारो जिलाध्यक्ष ने बुके और पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *