केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के नैशनल चेयरमैन गोपाल राय 15 फरवरी को सोनभद्र आएंगे

ब्यूरों,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 13ता.सोनभद्र-केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के नेशनल चेयरमैन व क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का सोनभद्र भ्रमण कार्यक्रम निम्नवत है। 14 फरवरी 2023 की शाम गोपाल राय का लखनऊ से वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा,जहां रात्रि विश्राम सर्किट हाउस वाराणसी में होना सुनिश्चित है।तत्पश्चात 15 फरवरी 2023 को प्रातः 8:30 बजे सर्किट हाउस वाराणसी से निजी वाहन द्वारा सोनभद्र के लिए प्रस्थान करेंगे। तदोपरांत प्रातः 10:00 बजे चोपन बैरियर पर स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रम,प्रातः 10:15 पर चोपन बैरियर स्थित सतीश पांडे जी के आवास पर जलपान,प्रातः 10:30 पर चीफ जनरल सेक्रेट्री केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान डॉक्टर बृजेश सिंह के चोपन अवकाश नगर स्थित आवास पर शिष्टाचार व पदाधिकारियों का परिचय समारोह,पूर्वान्ह 11:00 बजे चोपन स्थित मां काली मंदिर पर दर्शन पूजन,पूर्वान्ह 11:15 बजे मेन रोड चोपन पर स्थित केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन समारोह,मध्याह्न 12:00 बजे शारदा मंदिर ओबरा पे स्वागत व माल्यार्पण कार्यक्रम,मध्याह्न 12:25 बजे सुभाष चौराहा ओबरा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम,मध्याह्न 12:45 बजे वीआईपी गेस्ट हाउस ओबरा में आगमन व स्वागत तथा कार्यकर्ता परिचय समारोह कार्यक्रम,मध्याह्न 2:00 वीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता,मध्याह्न 2:30 बजे लंच व पदाधिकारियों से वार्ता कार्यक्रम,सायं 4:00 बजे डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन विमल रंजन सिंह के आवास पर स्वागत कार्यक्रम,सायं 5:00 बजे जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने हेतु प्रस्थान तथा सायं 9:00 बजे सर्किट हाउस से वाराणसी के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम सुनिश्चित है।उक्त कार्यक्रम की सूचना केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उमेश सिंह पटेल ने दी।