केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुवल माध्यम से 5 करोड़ 30 लाख लागत की 52 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

ब्यूरों,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र- कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी (आवासन एवं शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार) ने वर्चुवल माध्यम से राज्य सभा सांसद निधि योजनान्तर्गत 5 करोड़ 30 लाख लागत की 52 परियोजनाआेंं का वर्चुवल माध्यम से शिलान्यास किया, इस दौरान मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के मुहिम के तहत सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के तहत जनपद सोनभद्र का चौमुखी विकास हो रहा है। सोनभद्र के विकास यात्रा की सफलता इस बात में दिखायी पड़ती है कि जनवरी,2018 से दिसम्बर, 2020 के बीच एडवेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के ओवर आल प्रदर्शन में नीति आयोग ने सोनभद्र को 112 जिलों में टॉप 5 जिलों में जनपद सोनभद्र को स्थान दिया है, यह बहुत प्रसंशा की बात है कि सोनभद्र ने एजुकेशनल व फाइनेशियल क्षेत्र में खास प्रगति की है। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र को मेरे द्वारा 2018 से गोद लिया गया है, तब से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनपद के विकास से सम्बन्धित कार्य हो रहे हैं, इससे जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है, उन्होंने जनपद की रैकिंग बेहतर होने पर और जनपद में विकास के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के कुशल संचालन में जनपद में विकास कार्यों में तेजी आयी है, इस कार्य में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपना देश भारत एक नये शक्तिशाली विकसित स्वर्णिम मार्ग पर अग्रसर है, जिसमें उत्तर प्रदेश एक ग्रोथ इंजन की भूमिका में है, इसी क्रम में मंत्री के संस्तुति पर विकास परियोजना का शिलान्यास किया गया, हम सभी के लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि मा0 मंत्री जी ने अपने जन्म दिवस पर जनपद वासियां को सौगात दी है, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए जनपद को 500 लाख से अधिक धनराशि की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया जा रहा है, जिससे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का चौमुखी विकास होगा, उन्होंने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा कोरोना जैसे संकट काल में भी अपनी निधि से जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए धनराशि प्रदान की गयी तथा स्वयं उपस्थित होकर एम्बुलेंस, आक्सीजन, सिलेण्डर, सेनिटाइजर एवं मास्क आदि का वितरण भी किया गया, जो मंत्री के जनपद के प्रति लगाव व संवेदनशीलता को दर्शाता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंत्री द्वारा हाईमास्ट लाईट की स्थापना हेतु लगभग 2 करोड़ 66 लाख रूपये, विद्यालयों में शिक्षण कक्ष के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये, नगर पालिका परिषद सोनभद्र में बहुउद्देश्यी हाल के निर्माण के लिए 80 लाख रूपये सहित विभिन्न विकास परक परियोनाओं का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 5 करोड़ 30 लाख रूपये है, जिससे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का विकास होगा। वर्चुवल कार्यक्रम के मौके पर जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान, ईश्वरी प्रसाद टेकी वरिष्ठ सलाहकार, परियोजना अधिकारी आर0एस0 मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।